दो दशकों से अधिक के लंबे अंतराल के बाद राष्ट्रीय सेवा योजना मध्यप्रदेश गणतंत्र दिवस समारोह में करेगा मार्च


राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) वर्ष 2026 के गणतंत्र दिवस पर एक ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज करने जा रही है। देश की राजधानी नई दिल्ली स्थित कर्तव्य पथ पर आयोजित राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस समारोह में 148 राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवक अनुशासित मार्च करते हुए माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी को सलामी देंगे। यह अवसर एनएसएस के लिए अत्यंत गौरवपूर्ण है, जिसमें मध्यप्रदेश से चयनित 8 स्वयंसेवक प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
कर्तव्य पथ पर मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाले चयनित एनएसएस स्वयंसेवक इस प्रकार हैं—
आशा वरकड़े, प्रज्ञा सक्सेना, रिमी शर्मा एवं आदित्य गौर (बरकतउल्ला विश्वविद्यालय, भोपाल), अंतरा चौहान एवं विनोद सेन (जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर),
महेश चौहान (विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन) तथा संजय कुमार रजक (महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, छतरपुर)।
इन चयनित स्वयंसेवकों ने अपने उत्कृष्ट अनुशासन, निरंतर अभ्यास एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से न केवल अपने विश्वविद्यालयों बल्कि मध्यप्रदेश राज्य का भी गौरव बढ़ाया है। राष्ट्रीय सेवा योजना के इन स्वयंसेवकों की यह उपलब्धि युवाओं की राष्ट्रसेवा के प्रति प्रतिबद्धता, अनुशासन एवं समर्पण का सशक्त प्रतीक है। विश्वविद्यालय परिवार एवं एनएसएस इकाइयों द्वारा इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया गया है।
इसके उपरांत, लगभग दो से तीन दशकों के लंबे अंतराल (वर्ष 1994–96 के पश्चात) के बाद 21वीं सदी में पहली बार राष्ट्रीय सेवा योजना, मध्यप्रदेश राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस परेड में सहभागिता कर एक ऐतिहासिक एवं नवाचारपूर्ण अध्याय का सूत्रपात कर रही है।
मध्यप्रदेश शासन, उच्च शिक्षा विभाग द्वारा लाल परेड मैदान, भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों से चयनित एनएसएस स्वयंसेवक परेड में सहभागिता कर मध्यप्रदेश के माननीय राज्यपाल श्री मंगुभाई सी. पटेल जी को सलामी देंगे।
राज्य स्तरीय परेड दल में कुल 49 स्वयंसेवक सम्मिलित हैं। इस दल का नेतृत्व रासेयो, बरकतउल्ला विश्वविद्यालय, भोपाल के स्वयंसेवक श्री प्रियांशु बघेल द्वारा किया जा रहा है। दल के प्रशिक्षण एवं संगठनात्मक व्यवस्थाओं का संपूर्ण दायित्व बरकतउल्ला विश्वविद्यालय, भोपाल द्वारा निभाया जा रहा है, जिसमें कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अनंत कुमार सक्सेना तथा ईटीआई प्रशिक्षक एवं मुक्त इकाई कार्यक्रम अधिकारी श्री राहुल सिंह परिहार की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
इस संपूर्ण प्रक्रिया में राष्ट्रीय सेवा योजना, मध्यप्रदेश के राज्य एनएसएस अधिकारी श्री मनोज कुमार अग्निहोत्री जी के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व का विशेष योगदान रहा है।
दिनांक 26 जनवरी को यह दल अनुशासित परेड के माध्यम से तिरंगे को सलामी देकर राष्ट्रीय सेवा योजना की गरिमा, अनुशासन एवं सेवा-भाव का प्रभावी प्रदर्शन करेगा।



