खबरमध्य प्रदेश
प्रदेश के पहले गौ-स्तंभ की आधारशिला रखी
अगर वेतरणी पार उतरना है तो गौ सेवा करें- शुक्ल



भोपाल| गौ माता में 33 करोड़ देवताओं का वास होता है सिर्फ गाय एक मात्र ऐसा जीव है जिसका गोबर एवं गोमूत्र हम पूजा में इस्तेमाल करते हैं हमें वेतरणी पार करना है तो गो सेवा करनी होगी |उक्त उद्गार आज उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने हलाली डैम पर स्थित बृजमोहन रामकली गौ- संरक्षण केंद्र में गौ- गोपाल मंदिर एवं गौ- स्तंभ की आधारशिला रखते हुए व्यक्त किए |उन्होंने कहा आने वाली पीढ़ी को अगर स्वस्थ रहना है तो गोमूत्र गोबर से बनी औषधीयों का सेवन करना होगा| स्थानीय विधायक प्रभु राम चौधरी एवं पूर्व सांसद रघुनंदन शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए |प्रारंभ में अध्यक्ष प्रहलाद दास मंगल एवं सचिव प्रमोद नेमा ने सभी का स्वागत किया|



