मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में नवनिर्मित ऑडिटोरियम ‘’नादबृम्ह कंवेंशन सेंटर’’ का किया लोकार्पण
मुख्यमंत्री डॉ. यादव रजत जंयती समारोह में हुए शामिल


मुख्यमंत्री डॉ. यादव आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज उज्जैन के रजत जयंती समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कॉलेज में नवनिर्मित आडिटोरियम ‘’नादबृम्हा कन्वेंशन सेंटर’’ का लोकार्पण किया। ऑडिटोरियम में 1400 लोगों के बैठने की क्षमता है। इसके अलावा यहां 08 अतिरिक्त हॉल है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस अवसर पर कहा कि आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज की स्थापना के बाद यह क्षेत्र शहर का काफी महत्वपूर्ण भाग बन चुका है। मेडिकल कॉलेज द्वारा 25 वर्षों से स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवाएं प्रदान की जा रही है। यहां से अध्ययन कर निकले डॉक्टर्स देश विदेश में उज्जैन का नाम रोशन कर रहे है। प्रदेश का पहला प्रायवेट मेडिकल कॉलेज बनने का गौरव इसे प्राप्त है। राज्य शासन द्वारा तेज गति से प्रदेश में मेडिकल संस्थाओं का निर्माण किया जा रहा है। डॉक्टर्स हमारे अमूल्य जीवन की रक्षा करते है। इसी लिए वे ईश्वर के समान होते है। मुख्यमंत्री ने उक्त ऑडिटोरियम की अपनी ओर से बधाई दी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। जो बच्चे प्रतिभाशाली हैं, लेकिन वे मेडिकल की पढाई की फीस नहीं दे सकते, उन्हें शासन की ओर से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। दुर्घटना में घायल व्यक्ति को गोल्डल ऑवर में अस्पताल पहुंचाने के लिए हमने राहवीर योजन प्रारंभ की है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. सत्यनारायण जटिया ने कहा कि इस कॉलेज से उनका आत्मीय लगाव है। आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर डॉ वी.के महाडिक और चेयरमेन डॉ. सुधीर गवारीकर ने अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान एल्युमनी एसोसिएशन के प्रेसिडेंट डॉ. गौतम भागवत और आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. मिलिंद शिरालकर उपस्थित थे।
डॉ. गवारिकर ने स्वागत भाषण देते हुए कहा की आज का दिन हम सबके लिए गौरव का दिन है। आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज उज्जैन के साथ-साथ पूरे प्रदेश का पहला निजी मेडिकल कॉलेज है। स्व. श्री दीप चंद गार्डी ने इसका प्रस्ताव रखा था। आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में पढे विद्यार्थी आज देश विदेश में फैले है। यह कंवेंशन सेंटर कांफ्रेंस और अन्य प्रमुख कार्यक्रमों के आयोजन में बहुत उपयोगी होगा। आने वाले समय में वृद्धजनों के लिए कॉलेज में जिरियाट्रिक डे केयर सेंटर प्रारंभ किया जाएगा।
अतिथियों द्वारा इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज की स्मारिका का विमोचन और एआई डॉक्टर का उद्घाटन किया। साथ ही संस्था के सदस्यों द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए उन्हें प्रमाणपत्र वितरित किए गए।
उल्लेखनीय है कि आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज की स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर यहां 03 दिवसीय रजत जयंती समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इसमें वर्ष 2001 से लेकर 2025 तक महाविद्यालय के पूर्व विद्यार्थी और वर्तमान में अध्यनरत विद्यार्थियों का मिलन समारोह भी आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन का समापन सोमवार 26 जनवरी को होगा।
कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि टाटा मेमोरियल केंसर हॉस्पिटल मुम्बई के निदेशक डॉ. कुमार प्रभाष उपस्थित थे। साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष श्रमती कमला कुंवर, उपाध्यक्ष श्रीमती शिवानी कुंवर, श्री संजय अग्रवाल एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।



