गणतंत्र दिवस समारोह में नगरीय विकास एवं आवास विभाग की झांकी में दिखेगा मध्यप्रदेश का विजन 2047
गणतंत्र दिवस के अवसर पर लाल परेड ग्राउंड में आयोजित होने वाले भव्य समारोह में नगरीय विकास एवं आवास विभाग की झांकी के माध्यम से मध्यप्रदेश की थीम विजन 2047 की आकर्षक झलक देखने को मिलेगी।
नगरीय विकास एवं आवास आयुक्त श्री संकेत भोंडवे ने बताया कि इस वर्ष की झांकी में प्रदेश के शहरी विकास की दिशा, आधुनिक सोच और अधोसंरचना को प्रस्तुत किया जाएगा। झांकी में हाईटेक हाईराइज बिल्डिंग्स, शहरों में यातायात सुधार के लिये आधुनिक फ्लाईओवर, छोटे शहरों के लिए मेट्रो विस्तार की अवधारणा, स्मार्ट सिटी में विकसित हो रहे बहुमंजिला इमारतें, हाईटेक मल्टीलेवल पार्किंग एवं मॉल कल्चर को दर्शाया जाएगा।
आयुक्त ने बताया कि इसके साथ ही आमजन को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्थापित किए जा रहे आधुनिक फिल्टर प्लांट्स की झलक भी झांकी में शामिल होगी। यह झांकी न केवल नगरीय विकास की वर्तमान उपलब्धियों को प्रदर्शित करेगी, बल्कि वर्ष 2047 तक विकसित, आधुनिक एवं सुव्यवस्थित शहरों की परिकल्पना को भी साकार रूप में प्रस्तुत करेगी।
आयुक्त श्री भोंडवे ने कहा कि यह झांकी प्रदेश की नगरीय विकास नीति, नवाचारों एवं भविष्य की योजनाओं को आमजन तक प्रभावी ढंग से पहुंचाने का माध्यम बनेगी।



