खबरमध्य प्रदेश

फेमिना मिस इंडिया मध्य प्रदेश 2025 ऑडिशन्स 2.0 आयोजित

भोपाल में संस्कृति, हस्तकरघा और सततता का भव्य उत्सव संपन्न 

भोपाल, रविवार, 25 जनवरी 2026: फेमिना मिस इंडिया मध्य प्रदेश 2025 के दूसरे चरण के ऑडिशन्स (ऑडिशन्स 2.0) का आयोजन रविवार को राजधानी भोपाल स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट (IHM) में अत्यंत गरिमामय और सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हुआ। यह आयोजन केवल सौंदर्य और व्यक्तित्व की खोज तक सीमित नहीं रहा, बल्कि सतत विकास, स्थानीय हस्तशिल्प और मध्य प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत को समर्पित एक सशक्त मंच बनकर उभरा।

राज्य के विभिन्न जिलों से आई प्रतिभागियों ने आत्मविश्वास, अभिव्यक्ति और गरिमा के साथ ऑडिशन्स में भाग लिया। इस चरण की विशेष पहचान रही इसका थीम आधारित प्रस्तुतीकरण, जिसमें प्रतिभागियों ने मध्य प्रदेश की पारंपरिक पहचान को दर्शाते हुए चंदेरी, महेश्वरी, बाघ प्रिंट, बंधेज और अन्य स्वदेशी हस्तकरघा वस्त्रों में अपनी प्रस्तुति दी। यह पहल न केवल स्थानीय कारीगरों के सम्मान का प्रतीक बनी, बल्कि सतत फैशन और जिम्मेदार चयन का प्रभावशाली संदेश भी लेकर आई।

राजधानी भोपाल में आयोजन होने से प्रतिभागियों को सुगम आवागमन और सहज भागीदारी का अवसर मिला, जिससे पूरे राज्य से युवतियों की उत्साहपूर्ण भागीदारी सुनिश्चित हुई। आयोजन ने आधुनिक मंच परंपरा से जोड़ते हुए फैशन, संस्कृति और चेतना का सुंदर समन्वय प्रस्तुत किया।

इन ऑडिशन्स का आयोजन ब्राइट स्टेज प्राइवेट लिमिटेड, जो कि फेमिना मिस इंडिया मध्य प्रदेश की आधिकारिक लाइसेंसी संस्था है, द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन पूरी पारदर्शिता, अनुशासन और उच्च पेशेवर मानकों के साथ किया गया, जो फेमिना मिस इंडिया की प्रतिष्ठित विरासत के अनुरूप रहा। ऑडिशन्स का मूल्यांकन एक प्रतिष्ठित जूरी पैनल द्वारा किया गया, जिसमें शामिल रहीं:

अपेक्षा श्रीवास्तव – अंतरराष्ट्रीय पेजेंट क्वीन, ग्रूमर एवं पब्लिक फिगर

रश्मि गोल्या – सेलिब्रिटी एवं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर

ऐसी कोशी – प्रसिद्ध डिज़ाइनर एवं ट्रेडिशनल राउंड पार्टनर

अमृता त्रिपाठी – मिसेज यूनिवर्स, मिसेज जॉय (वैकल्पिक)

जूरी सदस्यों ने प्रतिभागियों का मूल्यांकन आत्मविश्वास, संवाद कौशल, मंच उपस्थिति, व्यक्तित्व और समग्र क्षमता के आधार पर किया। साथ ही प्रतिभागियों द्वारा सांस्कृतिक थीम को जिस संवेदनशीलता और समझ के साथ प्रस्तुत किया गया, उसकी भी सराहना की गई। कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ डॉ. सुबोध श्रीवास्तव, फाउंडर डायरेक्टर, ब्राइट स्टेज प्राइवेट लिमिटेड, & सुश्री निखला गुप्ता, फाउंडर डायरेक्टर, ब्राइट स्टेज प्राइवेट लिमिटेड, द्वारा सभी जूरी सदस्यों, प्रतिभागियों एवं मेज़बान संस्थान का स्वागत करते हुए किया गया। उन्होंने ब्राइट स्टेज के उस दृष्टिकोण को साझा किया, जिसके अंतर्गत प्रतिभा को पहचान देने के साथ-साथ स्थानीय संस्कृति और सतत मूल्यों को राष्ट्रीय मंच तक पहुँचाने का प्रयास किया जा रहा है।

ऑडिशन्स के पश्चात चयनित प्रतिभागियों को आगामी चरणों, ग्रूमिंग सत्रों तथा मेगा ऑडिशन्स की रूपरेखा से अवगत कराया गया, जिनका आयोजन भी मध्य प्रदेश में ही किया जाएगा। कार्यक्रम के समापन अवसर पर मीता वाधवा ने सभी जूरी सदस्यों, प्रतिभागियों और सहयोगी संस्थानों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ब्राइट स्टेज का उद्देश्य केवल प्रतियोगिता आयोजित करना नहीं है, बल्कि प्रतिभागियों को अनुशासन, आत्मविश्वास, सांस्कृतिक गर्व और राष्ट्रीय स्तर की पहचान प्रदान करना है।

आभार स्वरूप ब्राइट स्टेज प्राइवेट लिमिटेड के निदेशकों द्वारा जूरी सदस्यों एवं IHM भोपाल के प्रबंधन को सम्मानित किया गया, जिनके सहयोग और उत्कृष्ट आतिथ्य ने आयोजन को सफल बनाया। भोपाल में आयोजित ऑडिशन्स 2.0 ने फेमिना मिस इंडिया मध्य प्रदेश 2025 की यात्रा को एक नई दिशा दी है। यह आयोजन राज्य की बेटियों के लिए न केवल एक मंच बना, बल्कि मध्य प्रदेश की संस्कृति, हस्तकरघा और सतत सोच को राष्ट्रीय पहचान दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में भी याद किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button