खबरमध्य प्रदेश

शैक्षिक गुणवत्ता शिक्षक सम्मेलन 28 जनवरी को, मुख्यमन्त्री मोहन यादव होंगे शामिल

भोपाल। मध्य प्रदेश शिक्षक संघ द्वारा *प्रदेश स्तरीय शैक्षिक गुणवत्ता शिक्षक सम्मेलन* में संगठन तथा शिक्षा के प्रति समर्पित सेवानिवृत शिक्षकों का सम्मान एवं *माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी के अभिनंदन समारोह* का आयोजन दिनांक 28 जनवरी 2026 को सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय शिवाजी नगर भोपाल में किया गया है।
मध्य प्रदेश शिक्षक संघ, जो राष्ट्र, शिक्षा, छात्र और शिक्षकों के हित में निरंतर 55 वर्षों से कार्यरत शासन से मान्यता प्राप्त मान्यता प्राप्त संगठन है। संगठन द्वारा 28 जनवरी, 2026, बुधवार को दोपहर 1:00 बजे से शासकीय सुभाष एक्सीलेंस हायर सेकेंडरी स्कूल शिवाजी नगर भोपाल में राज्य स्तरीय शैक्षिक गुणवत्ता शिक्षक सम्मेलन, शिक्षा और संगठन के प्रति समर्पित सेवानिवृत्त शिक्षकों का अभिनंदन और माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का सम्मान समारोह आयोजित कर रहा है।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी के साथ साथ स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह, अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षणिक महासंघ दिल्ली के अखिल भारतीय संगठन मंत्री महेंद्र जी कपूर और विधायक भगवान दास सबनानी भी शामिल होंगे। इस समारोह की अध्यक्षता मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के राज्य अध्यक्ष डॉ. क्षत्रवीर सिंह राठौर करेंगे, हिम्मत सिंह जैन प्रांतीय संगठन मंत्री के सानिध्य में इस कार्यक्रम में राज्य भर से मध्य प्रदेश शिक्षक संघ केलगभग 3 से 4 हजार शिक्षक पदाधिकारी भाग लेंगे। इस अवसर पर, संगठन के 55 वर्षों की उपलब्धियों का एक प्रदर्शनी के माध्यम से इसकी झलकियाँ प्रदर्शित की जाएंगी।
संगठन द्वारा उक्त आयोजन हेतु निम्नानुसार व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए आयोजन स्थल पर ही मध्यप्रदेश शिक्षक संघ की गई है :-
पंजीयन व्यवस्था-मध्य प्रदेश शिक्षक संघ प्रदेश कार्यालय एफ 108/1 शिवाजी नगर भोपाल के ठीक सामने उद्यान में पंजीयन की व्यवस्था रखी गई है, जिसमें जिला अध्यक्ष अथवा जिला सचिव अपने-अपने जिलों से आए हुए *वास्तविक शिक्षक पदाधिकारियों* की सूची सौंप कर संख्या के आधार पर प्रवेशिका प्राप्त करेंगे।
पार्किंग व्यवस्था
रीवा, जबलपुर एवं शहडोल संभाग* से आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था राजीव गांधी हाई स्कूल माचना कॉलोनी प्रांतीय कार्यालय के समीप शिवाजी नगर भोपाल में रहेगी।
ग्वालियर चंबल एवं सागर संभाग से आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था सरोजिनी नायडू उ. माध्यमिक विद्यालय जो सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय के बाजू में है,वहां रहेगी।
भोपाल एवं नर्मदापुरम संभाग के लिए पार्किंग व्यवस्था शासकीय नवीन कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (ओल्ड कैंपियन) अरेरा कॉलोनी 10नंबर स्टॉप के पास भोपाल में की गई है । विशिष्टजनों एवं अति विशिष्टजनों के लिए पार्किंग व्यवस्था सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय के गेट क्रमांक 01 से अंदर जाकर बाजू वाले मैदान में की गई है । भोपाल में कार्यक्रम में व्यवस्था में सहभागी कार्यकर्ताओं के लिए पार्किंग व्यवस्था *केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2* जिसकी दीवाल सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय से लगी हुई है वहाँ की गई है। इंदौर एवं उज्जैन संभाग के लिए पार्किंग व्यवस्था संजय गांधी उ.माध्यमिक विद्यालय भोपाल में रहेगी।
उक्त सभी पार्किंग स्थल सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय से 10-15 मिनिट की दूरी पर है।
महिला आवास व्यवस्था -कतिपय जिलों से जो महिला पदाधिकारी जो एक दिन पूर्व रात्रि में अथवा प्रातः कालीन समय में भोपाल पहुंचेगी उनकी आवास की व्यवस्था दीपशिखा विद्यालय भोपाल में की गई है।
प्रबंध कारिणी हेतु आवास व्यवस्था-
हमारे सभी प्रबंधकारिणी के अखिल भारतीय एवं प्रांतीय पदाधिकारियों की आवास व्यवस्था *माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड ऑफिस के अतिथि गृह* में की गई है।
नोट- सभी जिलो से सहभागी हो रहे शिक्षक पदाधिकारी/ सदस्यगण पंजीयन उपरांत प्रवेशिका पहनकर सभा स्थल सुभाष उत्कृष्ट उ. माध्यमिक विद्यालय शिवाजी नगर भोपाल में अनिवार्यता 11:30 बजे तक अपना स्थान ग्रहण करें ।  मुख्यमंत्री जी एवं सभी आमंत्रित अतिथियों का आगमन ठीक दोपहर एक बजे होगा, इसके पूर्व शैक्षिक गुणवत्ता शिक्षक सम्मेलन का आयोजन किया गया है जिसमें आप सभी की सहभागिता अनिवार्य है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button