संत शिरोमणि रविदास ग्लोबल स्किल्स पार्क भोपाल में 29 जनवरी को वर्कशॉप
आईटीआई के एफिलिएशन नॉर्म्स-2025 पर मध्यप्रदेश–छत्तीसगढ़ की संयुक्त राज्य स्तरीय वर्कशॉप
मध्यप्रदेश राज्य कौशल विकास एवं रोजगार सृजन बोर्ड तथा तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग द्वारा आईटीआई संस्थानों के लिए एफिलिएशन नॉर्म्स 2025 पर राज्य स्तरीय जागरूकता वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्कशॉप में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के शासकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
वर्कशॉप में आईटीआई संस्थानों को एफिलिएशन नॉर्म्स 2025 के प्रावधानों, प्रक्रिया और आवश्यक मानकों की जानकारी दी जाएगी। इससे प्रशिक्षण की गुणवत्ता, पारदर्शिता और राष्ट्रीय स्तर पर एकरूपता सुनिश्चित की जा सकेगी। कार्यक्रम में महानिदेशालय प्रशिक्षण (डीजीटी), नई दिल्ली के प्रतिनिधियों द्वारा एफिलिएशन नॉर्म्स 2025 की विस्तृत जानकारी दी जाएगी, जिसमें नए दिशा-निर्देशों, अनुपालन प्रक्रिया और संस्थानों की जिम्मेदारियों पर फोकस किया जाएगा।
मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के स्किलिंग इको-सिस्टम पर भी प्रस्तुति दी जाएगी, जिसमें राज्य स्तर पर कौशल विकास की वर्तमान स्थिति, संस्थागत ढांचा और रोजगारोन्मुख प्रशिक्षण की दिशा में किए जा रहे प्रयासों को साझा किया गया। वर्कशॉप के माध्यम से दोनों राज्यों के बीच समन्वय को मजबूती देने और आईटीआई संस्थानों को भविष्य की आवश्यकताओं के अनुरूप तैयार करने पर विशेष जोर दिया जाएगा।



