एजुकेशनखबरमध्य प्रदेश

एसजीएसयू में एमपी स्किल कॉम्पिटिशन 2026 का आयोजन, प्रतिभागियों ने वेबपेज, ऐप डिजाइन जैसी टेक्निकल स्किल्स में दिखाया टैलेंट

भोपाल। स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी (SGSU), भोपाल में युवाओं के कौशल विकास और तकनीकी दक्षता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एमपी स्किल कॉम्पिटिशन 2026 का आयोजन हुआ। यह प्रतियोगिता भारत सरकार की इंडिया स्किल्स एंड वर्ल्ड स्किल्स इंडिया पहल के तहत आयोजित हुई जिसके अंतर्गत प्रदेशभर के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने भाग लिया।

इस प्रतियोगिता में 10वीं-12वीं उत्तीर्ण, आईटीआई एवं कॉलेज स्तर के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों के तकनीकी ज्ञान, प्रायोगिक कौशल, रचनात्मकता और समस्या-समाधान क्षमता का आकलन किया गया।
राज्य स्तरीय इस प्रतियोगिता में कुल 9 प्रमुख स्किल्स में प्रतिस्पर्धा कराई गई, जिनमें वेब टेक्नोलॉजी, सॉफ्टवेयर एप्लीकेशंस डेवलपमेंट, साइबर सिक्योरिटी, क्लाउड कंप्यूटिंग, 3डी डिजिटल गेम आर्ट, डिजिटल इंटरएक्टिव मीडिया, ग्राफिक डिजाइन टेक्नोलॉजी, रिटेल सेल्स एवं विज़ुअल मर्चेंडाइजिंग शामिल रहीं। सभी प्रतियोगिताएं एप्टीट्यूड, प्रैक्टिकल एवं स्किल-आधारित रहीं, जिनमें प्रतिभागियों द्वारा आधुनिक एआई टूल्स एवं विभिन्न सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म्स का उपयोग किया गया।

एमपी स्किल कॉम्पिटिशन में प्रतिभागियों ने टेक्निकल स्किल्स में शानदार टैलेंट का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों द्वारा HTML आधारित ‘बेटर लाइफ–हेल्दी लाइफ’ थीम पर वेबपेज डिजाइन, फिटनेस ऐप का विकास, ऐप डिजाइन, ग्राफिक्स के अंतर्गत शू कंपनी के लोगो एवं क्रिएटिव्स, तथा शॉर्ट मॉडल एवं टेक्सचर डेवलपमेंट किए गए। इन सभी प्रोजेक्ट्स को तैयार करने में ब्लेंडर, माया, फोटोशॉप और कैनवा जैसे आधुनिक टूल्स का प्रभावी उपयोग किया गया। वहीं एनीमेशन स्किल के अंतर्गत लघु एनिमेटेड फिल्में बनाई गईं तथा विज़ुअल मर्चेंडाइजिंग स्किल के अंतर्गत फिजिकल मॉडल विकसित किए गए।

इस अवसर पर स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं युवाओं को रोज़गारोन्मुखी एवं भविष्य-उन्मुख कौशल प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। विश्वविद्यालय कौशल-आधारित शिक्षा के माध्यम से युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में निरंतर प्रयासरत है।

एसजीएसयू के कुलगुरु डॉ विजय सिंह और कुलसचिव डॉ सितेश कुमार सिन्हा ने कहा कि इस आयोजन के माध्यम से युवाओं को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने और उच्च स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए तैयार होने का सशक्त मंच मिला है,राज्य स्तरीय कौशल प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों को वास्तविक कार्य परिवेश से जोड़ने का अवसर देती हैं।

एमपी स्किल कॉम्पिटिशन 2026 का यह सफल आयोजन युवाओं के लिए एक सशक्त मंच साबित हुआ, जिससे उन्हें अपने कौशल को पहचानने और आगे बढ़ाने का अवसर मिला।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button