खबरमध्य प्रदेश

कर्तव्य पथ नई दिल्ली से लाल परेड मैदान भोपाल तक एनएसएस स्वयंसेवकों की अनुशासित कदमताल

राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस परेड कर्तव्य पथ न्यू दिल्ली में राष्ट्रीय सेवा योजना के 200 स्वयंसेवक शामिल हुए] जिनमें मध्यप्रदेश से 08 स्वयंसेवकों ने प्रतिनिधित्व किया इसी प्रकार राज्य स्तरीय परेड में लाल परेड मैदान भोपाल पर 49 सदस्यीय दल ने एनएसएस को परेड में तृतीय स्थान दिलाया ।
राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) वर्ष 2026 में एक बार फिर अनुशासन, सेवा और राष्ट्रभक्ति का सशक्त उदाहरण प्रस्तुत कर रही है। देश की राजधानी नई दिल्ली स्थित कर्तव्य पथ पर 1 जनवरी से प्रारंभ हुए गणतंत्र दिवस परेड शिविर में देशभर से चयनित कुल 200 एनएसएस स्वयंसेवक कठोर अभ्यास एवं अनुशासित प्रशिक्षण में सम्मिलित रहे। इस शिविर के अंतर्गत 26 जनवरी 2026 को आयोजित राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस समारोह में स्वयंसेवकों ने अनुशासित मार्च करते हुए महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी को सलामी दी। इस गौरवपूर्ण अवसर पर मध्यप्रदेश से चयनित 8 एनएसएस स्वयंसेवकों ने प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर राज्य का मान बढ़ाया।
कर्तव्य पथ पर मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाले चयनित एनएसएस स्वयंसेवक आशा वरकड़े, प्रज्ञा सक्सेना, रिमी शर्मा एवं आदित्य गौर (बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल), अंतरा चौहान एवं विनोद सेन (जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर), महेश चौहान (विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन) तथा संजय कुमार रजक (महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय छतरपुर) हैं। इन स्वयंसेवकों ने अपने अनुशासन, निरंतर अभ्यास एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से न केवल अपने-अपने विश्वविद्यालयों बल्कि संपूर्ण मध्यप्रदेश राज्य का भी गौरव बढ़ाया है।
गणतंत्र दिवस परेड शिविर 2026 के दौरान 27 जनवरी को राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के दल ने महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी से सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर माननीय केंद्रीय मंत्री खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्रालय डॉ. मनसुख मांडवीया, माननीय सचिव डॉ. पल्लवी जैन गोविल, संयुक्त सचिव श्री नीतेश कुमार सहित मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी,कार्यक्रम अधिकारी एवं एनएसएस प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस दौरान माननीय केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडवीया ने गणतंत्र दिवस परेड 2026 में सम्मिलित एनएसएस स्वयंसेवकों एवं विशेष अतिथियों से संवाद किया।
इसी क्रम में संस्कृति दल के साथ आयोजित विशेष संवाद कार्यक्रम में एनएसएस स्वयंसेवक रिमी शर्मा, प्रज्ञा सक्सेना एवं आदित्य गौर ने सहभागिता की। कार्यक्रम के दौरान बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल की एनएसएस स्वयंसेवक प्रज्ञा सक्सेना ने मंत्रालय की ओर से मंच संचालन की भूमिका भी निभाई। शिविर के आगामी चरण में एनएसएस स्वयंसेवकों की माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से भेंट प्रस्तावित है

राष्ट्रीय स्तर पर सहभागिता के साथ ही मध्यप्रदेश शासन द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में भी राष्ट्रीय सेवा योजना ने ऐतिहासिक उपस्थिति दर्ज कराई। भोपाल स्थित लाल परेड मैदान में आयोजित समारोह में प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों से चयनित कुल 49 एनएसएस स्वयंसेवकों ने सहभागिता की। इन स्वयंसेवकों ने विगत 10 दिनों तक निरंतर अभ्यास कर 26 जनवरी को अनुशासित मार्च प्रस्तुत करते हुए माननीय राज्यपाल श्री मंगुभाई सी. पटेल जी को सलामी दी।
राज्य स्तरीय परेड दल में बरकतउल्ला विश्वविद्यालय, भोपाल से 20, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर से 07, जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर से 02, महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय से 04, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय से 09 विक्रम विश्वविद्यालय से 02 तथा अन्य इकाइयों से 05 स्वयंसेवक सम्मिलित रहे। इस परेड दल का नेतृत्व बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल के स्वयंसेवक श्री प्रियांशु बघेल ने परेड कमांडर के रूप में किया।
राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस परेड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के दल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस उपलब्धि के लिए कार्यक्रम अधिकारी, परेड कमांडर सहित सभी स्वयंसेवकों को भोपाल स्थित रवींद्र भवन में आयोजित सम्मान समारोह में माननीय राज्यपाल श्री मंगुभाई सी. पटेल जी एवं माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी द्वारा सम्मानित किया गया।
इसके अतिरिक्त एनएसएस स्वयंसेवकों ने अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन श्री अनुपम राजन जी एवं आयुक्त उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन श्री प्रबल सिपाहा जी से भी शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर स्वयंसेवकों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।
इस संपूर्ण प्रक्रिया में उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन के मार्गदर्शन में समस्त गतिविधियां संपन्न हुईं। राष्ट्रीय सेवा योजना मध्यप्रदेश के राज्य एनएसएस अधिकारी श्री मनोज कुमार अग्निहोत्री का मार्गदर्शन महत्वपूर्ण रहा। वहीं संगठनात्मक व्यवस्थाओं का दायित्व राष्ट्रीय सेवा योजना बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल द्वारा निभाया गया जिसमें कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अनंत कुमार सक्सेना तथा ईटीआई प्रशिक्षक एवं मुक्त इकाई कार्यक्रम अधिकारी श्री राहुल सिंह परिहार की भूमिका विशेष रूप से उल्लेखनीय रही।
कर्तव्य पथ से गणतंत्र दिवस परेड में सहभागिता के पश्चात स्वयंसेवकों के भोपाल लौटने पर माननीय राज्यपाल महोदय श्री मंगुभाई सी. पटेल जी, माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी, उच्च शिक्षा तकनीकी शिक्षा और आयुष मध्यप्रदेश शासन मंत्री श्री इंदर सिंह परमार जी सहित बरकतउल्ला विश्वविद्यालय, भोपाल के कुलगुरु प्रो. एस. के. जैन एवं कुलसचिव प्रो. एस. बी. सिंह से भी शिष्टाचार भेंट प्रस्तावित है।
राष्ट्रीय सेवा योजना की यह सहभागिता युवाओं की राष्ट्रसेवा अनुशासन एवं समर्पण का जीवंत उदाहरण है। कर्तव्य पथ से लेकर लाल परेड मैदान तक एनएसएस स्वयंसेवकों की यह यात्रा संगठन की गरिमा और परंपरा को नई ऊँचाइयों तक ले जाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button