राजनीतिक

किसी के निधन पर घटिया राजनीति करना दुखद’: ममता बनर्जी पर भड़के फडणवीस, बोले- ओछी राजनीति कर रहीं बंगाल की CM

भाजपा ने बुधवार को विमान दुर्घटना में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की मृत्यु पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा की गई टिप्पणी की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि जब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी  नेता के शोक संतप्त परिवार के साथ खड़ा होना चाहिए, तब वह ‘ओछी राजनीति’ कर रहीं हैं।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के निधन को लेकर दिए गए बयान पर महाराष्ट्र में सियासी घमासान देखने को मिल रहा है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उनके बयान की कड़ी आलोचना की है।

मौत पर राजनीति नहीं होनी चाहिए- फडणवीस
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि यह बेहद दुख की बात है कि किसी की मौत पर इस तरह की राजनीति की जा रही है। उन्होंने याद दिलाया कि वरिष्ठ नेता शरद पवार स्वयं स्पष्ट कर चुके हैं कि यह एक हादसा था, जिसमें दुखद रूप से जानें गईं, और इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।

फडणवीस ने आगे कहा, किसी के निधन पर गंदी और घृणित राजनीति करना बेहद दुखद है। ममता दीदी का इस स्तर तक गिरना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और गलत है। महाराष्ट्र के एक प्रिय और सम्मानित नेता के निधन को इस तरह राजनीतिक रंग देना पूरी तरह अनुचित है। उपमुख्यमंत्री शिंदे ने भी ममता पर साधा निशाना
वहीं, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी ममता बनर्जी के बयान को गलत ठहराया। उन्होंने कहा कि ऐसी दुखद घटनाओं के समय राजनीति करना उचित नहीं है। शिंदे ने कहा, इस हादसे को लेकर साजिश के संकेत देना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। शरद पवार साहब ने साफ कहा है कि यह केवल एक दुर्घटना थी, इसमें कोई साजिश नहीं है।शिंदे ने आगे कहा कि पूरा महाराष्ट्र शोक में डूबा हुआ है और अंतिम दर्शन के दौरान हजारों-लाखों लोग ‘अजित दादा, अजित दादा’ के नारे लगाते नजर आए। ऐसे समय में आरोप लगाना न सिर्फ परिवार बल्कि पूरे महाराष्ट्र की भावनाओं को ठेस पहुंचाता है। उन्होंने कहा कि राजनीति के लिए और भी कई मौके होते हैं, लेकिन शोक की घड़ी में इस तरह के बयान बिल्कुल गलत हैं।

ममता बनर्जी के इस बयान से मचा सियासी संग्राम
दरअसल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सुबह अजित पवार की मृत्यु की खबर सुनकर वो स्तब्ध रह गईं। इस दौरान उन्होंने कहा कि इससे पता चलता है कि इस देश में राजनीतिक दलों के नेताओं के लिए भी कोई सुरक्षा नहीं है। आज सत्तारूढ़ वर्ग का हिस्सा रहे लोग भी सुरक्षित नहीं दिखते। आगे उन्होंने कहा कि मामले की जांच तो होनी चाहिए क्योंकि ऐसा हादसा हुआ है। सभी नेता विमान से जाते हैं, कॉरपोरेट के लोग भी जाते हैं। यह छोटा विमान था, ऐसा क्यों हुआ, इसकी जांच तो होनी चाहिए।

मामले में राजनीति नहीं होनी चाहिए- शरद पवार
शरद पवार ने भतीजे और राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की विमान हादसे में हुई मौत पर बयान देते हुए कहा कि यह पूरी तरह एक दुर्घटना है।  इसमें किसी तरह की राजनीति नहीं की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह परिवार और राज्य के लिए गहरा आघात है। पूरे परिवार और राज्य के लिए यह अपूरणीय क्षति है। यह सिर्फ एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसा था। उन्होंने सभी से अपील की कि इस हादसे को राजनीतिक रंग न दिया जाए। इस समय परिवार और प्रियजनों का समर्थन करना सबसे जरूरी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button