खेल
चौथे टी20 में भारतीय टीम को मिली शिकस्त, शिवम दुबे की मेहनत पर फिरा पानी; 3-1 पर पहुंची सीरीज



ऐसे मुश्किल समय में शिवम दुबे ने एक छोर संभालते हुए आक्रामक बल्लेबाजी की। उन्होंने गेंदबाजों पर दबाव बनाए रखा और खासतौर पर लेग स्पिनर ईश सोढ़ी के एक ओवर में 29 रन बटोरकर मैच में जान फूंक दी। दुबे ने मात्र 15 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और 23 गेंदों में 65 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें सात छक्के शामिल थे। इस दौरान उन्हें डीआरएस के जरिए एक जीवनदान भी मिला, जिसका उन्होंने पूरा फायदा उठाया।
हालांकि, दूसरे छोर से उन्हें अपेक्षित सहयोग नहीं मिला। हर्षित राणा के साथ छठे विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी हुई, लेकिन राणा का योगदान सीमित रहा। दुर्भाग्यपूर्ण रनआउट में दुबे के आउट होते ही भारत की उम्मीदें भी खत्म हो गईं। पूरी टीम 18.4 ओवर में 165 रन पर ऑलआउट हो गई और भारत को 50 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बावजूद भारत सीरीज में 3-1 से आगे है।
सीफर्ट ने 36 गेंदों में 62 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें सात चौके और तीन छक्के शामिल थे। दूसरे छोर पर कॉनवे ने शुरुआत में संभलकर खेला लेकिन बाद में रवि बिश्नोई के एक ओवर में चौका और छक्का लगाकर रफ्तार पकड़ी। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी हुई। हालांकि, इस साझेदारी को कुलदीप यादव ने तोड़ा जब कॉनवे 44 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने मध्य ओवरों में वापसी की और नियमित अंतराल पर विकेट चटकाए, जिससे न्यूजीलैंड की पारी थोड़ी लड़खड़ा गई।
मध्यक्रम में विकेट गिरने के बावजूद डेरिल मिचेल ने अंत के ओवरों में जिम्मेदारी संभाली। उन्होंने 18 गेंदों में नाबाद 39 रन बनाए और डेथ ओवरों में अहम छक्के लगाकर टीम को 200 के पार पहुंचाया। न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाए, जो भारत के सामने एक बड़ा लक्ष्य था।