हैरिस और मंधाना की विस्फोटक बल्लेबाजी, शतकीय साझेदारी पूरी की

प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) का सामना आज यूपी वॉरियर्स से हो रहा है। आरसीबी की टीम शीर्ष पर मौजूद है और अगर वह ये मुकाबला जीत जाती है तो वह शीर्ष पर दावा मजबूत कर लेगी। वहीं, यूपी की टीम जीत की राह पर लौटना चाहेगी।
यूपी के लिए दीप्ति शर्मा और मेग लेनिंग ने पारी की शुरुआत की। दोनों बल्लेबाजों ने यूपी को मजबूत शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 74 रन जोड़े। इस साझेदारी को डि क्लर्क ने लेनिंग को आउट कर तोड़ा। लेनिंग 30 गेंदों पर छह चौकों और एक छक्के की मदद से 41 रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद एमी जोन्स एक रन बनाकर आउट हुईं। जोन्स को भी डि क्लर्क ने अपना शिकार बनाया। हरलीन देओल भी बड़ी पारी नहीं खेल सकीं और 14 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 14 रन बनाकर पवेलियन लौटीं।
अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ाई पारी
यूपी वॉरियर्स की पारी अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ा गई। डि क्लर्क की अगुआई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से आरसीबी ने वापसी की। एक समय 70+ रन पर एक भी विकेट नहीं गंवाने वाली यूपी ने 122 रन पर पांच विकेट गंवा दिए। यूपी के लिए क्लोए ट्रियोन छह और श्वेता सहरावत सात रन बनाकर आउट हुईं। दीप्ति शर्मा हालांकि अर्धशतक पूरा करने में सफल रहीं, लेकिन वह 43 गेंदों पर छह चौकों और एक छक्के की मदद से 55 रन बनाकर आउट हुईं। इसके तुरंत बाद सोफी एक्लेस्टोन खाता खोले बिना पवेलियन लौटीं। सिमरन शेख ने 10 रन बनाए। वहीं, आरसीबी के लिए नादिने डि क्लर्क ने चार विकेट लिए, जबकि ग्रेस हैरिस ने दो और लॉरेन बेल तथा श्रेयांका पाटिल को एक-एक विकेट मिला।
आरसीबी ने जीता टॉस
आरसीबी ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। आरसीबी ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया और गौतमी की जगह पूजा की वापसी हुई। वहीं, यूपी वॉरियर्स टीम में कई बदलाव हुए। लिचफील्ड की जगह एमी जोन्स और नवगिरे की जगह सिमरन को प्लेइंग-11 में मौका मिला।




