01 से 07 फरवरी के बीच इन 5 राशियों की चमकेगी किस्मत, बाकी रहें सावधान, पढ़ें सप्ताहिक राशिफल


फरवरी 2026 का पहला सप्ताह काफी हलचल और बदलावों से भरा रहने वाला है, क्योंकि इस सप्ताह चंद्रमा कर्क राशि से अपनी यात्रा शुरू कर सिंह राशि, कन्या राशि, तुला राशि और कुंभ राशि में भ्रमण करेंगे और लोगों के मानसिक स्थितियों में बदलाव लाएंगे. इसी सप्ताह शुक्र और बुध भी मकर राशि से निकलकर कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. कुंभ राशि में पहले से ही राहु बैठे हैं. मकर राशि में सूर्य और मंगल की युति करियर में अनुशासन और पराक्रम देगी. वहीं कुंभ राशि में ग्रहों के बढ़ते प्रभाव के कारण आपके निजी जीवन में भ्रम और अचानक होने वाली घटनाओं का सामना करना पड़ सकता है.
मेष राशि (Aries): सप्ताह की शुरुआत चंद्रमा के चतुर्थ भाव में होने से सुख-सुविधाओं और पारिवारिक शांति के साथ होगी. जैसे ही बुध-शुक्र कुंभ राशि में जाएंगे, आपके करियर में अचानक धन लाभ और पदोन्नति के योग बनेंगे. हालांकि, राहु की उपस्थिति सावधान कराती है. आप किसी पर भी आंख मूंदकर भरोसा न करें. इस सप्ताह धन हानि और आर्थिक धोखा मिलने के योग है. सप्ताह के मध्य में आपका लव लाइफ रोमांटिक रहेगा, लेकिन सप्ताह के अंत तक तीखी अनबन के संकेत मिल रहे है.
वृषभ राशि (Taurus): आपकी राशि के स्वामी शुक्र का मकर से कुंभ में जाना आपके दशम भाव यानि करियर को सक्रिय करेगा, जिससे कार्यक्षेत्र में बड़े बदलाव और नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं. बुध का गोचर व्यापारिक सौदों में आपकी बुद्धिमत्ता को चमकाएगा, लेकिन मकर में बैठे मंगल आपके स्वभाव में कड़वाहट ला सकते हैं, जिससे कार्यस्थल पर अधिकारियों या घर में पिता से विवाद संभव है. चंद्रमा का गोचर इस सप्ताह आपको बिना योजना वाली यात्राओं पर भेज सकता है, जिससे सेहत पर बुरा असर पड़ने की संभावना है.
मिथुन राशि (Gemini): इस सप्ताह देव गुरु बृहस्पति आपकी राशि में मौजूद है. बुध और शुक्र का गोचर आपके भाग्य भाव में होगा. भाग्य भाव में बुध-शुक्र का आगमन आपके लिए सुनहरे अवसर लेकर आएगा. इस दौरान आपके रुके हुए सरकारी काम और कानूनी विवाद सुलझ जाएंगे. उच्च शिक्षा के इच्छुक छात्र-छात्राओं को शुभ समाचार मिलेंगे. हालांकि, शनि की दृष्टि और चंद्रमा का लगातार स्थान परिवर्तन आपके बजट को बिगाड़ सकता है. इस हफ्ते सेहत के प्रति लापरवाही नहीं बरतें. पैरों में दर्द या नसों से जुड़ी तकलीफ आपको परेशान कर सकती है.
कर्क राशि (Cancer): इस सप्ताह आपके लग्न में चंद्रमा रहेंगे. चंद्रमा के लग्न में होने से सप्ताह का आरंभ अत्यधिक भावुकता और संवेदनशीलता भरा रहेगा. वहीं शुक्र और बुध आपकी राशि के अष्टम भाव यानि कुंभ राशि में गोचर करेंगे. कुंभ राशि में शुक्र-बुध का प्रवेश गुप्त धन या पैतृक संपत्ति दिला सकता है, लेकिन यह गोचर आपके निजी संबंधों के लिए थोड़ा चुनौतीपूर्ण है. पिछली गलती के उजागर होने से पार्टनर के साथ मानसिक तनाव बढ़ सकता है. करियर के मोर्चे पर मकर राशि में स्थित मंगल ग्रह की स्थिति आपको कड़ी मेहनत करने पर मजबूर करेगी.
सिंह राशि (Leo): आपकी राशि (लग्न) में केतु स्थित है. सिंह राशि के सप्तम भाव में सूर्य-राहु-शुक्र-बुध का जमावड़ा आपके वैवाहिक जीवन में बड़ी उथल-पुथल मचा सकता है. चंद्रमा आपकी राशि में आकर आपके व्यक्तित्व को प्रभावशाली बनाएंगे, जिससे आप भीड़ में अलग दिखेंगे. वहीं राहु का प्रभाव जीवनसाथी के साथ बेवजह का संदेह पैदा कर सकता है. यह सप्ताह का अंत आपके लिए बहुत लाभदायक सिद्ध होगा. इस सप्ताह अपनी छवि को लेकर सतर्क रहें और किसी भी विवाद में न पड़े.
कन्या राशि (Virgo): इस सप्ताह बुध ग्रह का गोचर आपके छठे भाव में होगा. बुध के शुभ प्रभाव से आप अपने शत्रुओं पर हावी रहेंगे, लेकिन यह समय कर्ज लेने या किसी को पैसा उधार देने के लिए बिल्कुल उचित नहीं है. शुक्र का कुंभ में प्रवेश विलासिता और ब्रांडेड चीजों पर आपका खर्च बढ़ाएंगे, जिससे बजट गड़बड़ा सकता है. चंद्रमा का आपकी राशि में गोचर आपके स्वभाव में चिड़चिड़ापन और काम में परफेक्शन की जिद लाएंगे, जिससे सहकर्मियों से मतभेद हो सकते हैं. करियर में आपकी मेहनत को पहचान मिलेगी, लेकिन काम के दबाव के कारण सिरदर्द और आंखों की समस्या हो सकती है.
तुला राशि (Libra): यह सप्ताह आपके लिए बेहद खास रहेगा. क्योंकि तुला राशि के पंचम भाव में शुक्र-बुध और राहु की युति विद्यार्थियों और रचनात्मक क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए जुनून लेकर आएगी. लव लाइफ में यह सप्ताह बहुत ज्यादा बेहतर नहीं रहेगा. सप्ताह की शुरुआत में जहां अत्यधिक प्रेम का आनंद मिलेगा तो वीक के अंत में अचानक झगड़े की स्थिति बनेगी. करियर के लिहाज से सप्ताह का मध्य भाग बहुत अनुकूल है, जहां चंद्रमा का गोचर आपको नए अवसर प्रदान करेगा. मकर राशि में मौजूद मंगल देव की स्थिति प्रॉपर्टी या रियल एस्टेट से जुड़े कार्यों में आपको बड़ा मुनाफा दिला सकती है.
वृश्चिक राशि (Scorpio): आपकी राशि के चौथे भाव में ग्रहों का शक्तिशाली जमावड़ा आपके घर में मांगलिक कार्यों की रूपरेखा बनाएगा और सुख-सुविधाओं में वृद्धि करेगा. लेकिन माता के गिरते स्वास्थ्य पर आपको भारी खर्च करना पड़ सकता है. करियर के मामले में मंगल का पराक्रम आपको साहसी फैसले लेने के लिए प्रेरित करेगा, जिससे आपकी प्रोफेशनल साख बढ़ेगी. सप्ताह के अंत में चंद्रमा का द्वादश भाव यानि तुला राशि में जाना अनिद्रा, व्यर्थ के खर्चों और भविष्य की चिंताओं को बढ़ा सकता है. मानसिक शांति के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करना आपके लिए विशेष फलदायी रहेगा.
धनु राशि (Sagittarius): इस सप्ताह धनु राशि के तीसरे भाव में शुक्र-बुध गोचर करेंगे. शुक्र-बुध आपकी संवाद शैली और मार्केटिंग स्किल्स को जबरदस्त धार देगा, जिससे सेल्स और मीडिया से जुड़े लोगों को बड़ी सफलता मिलेगी. भाई-बहनों और मित्रों का भरपूर सहयोग मिलेगा. देव गुरु की मिथुन राशि में उपस्थिति व्यापार में नए प्रभावशाली पार्टनर जोड़ सकती है. चंद्रमा का विभिन्न राशियों में तेजी से गोचर आपके भाग्य को निरंतर गति देता रहेगा, जिससे सप्ताह के अंत तक कोई बड़ी आर्थिक डील फाइनल होने की पूरी संभावना है.
मकर राशि (Capricorn): यह सप्ताह आपके लिए शुभ रहेगा. आपकी राशि में सूर्य और मंगल की युति आपको शारीरिक रूप से ऊर्जावान और मानसिक रूप से बहुत शक्तिशाली बनाएगी. जैसे ही बुध-शुक्र आपकी राशि से निकलकर धन भाव यानि कुंभ राशि में जाएंगे. आपकी आमदनी के नए और वैकल्पिक स्रोत खुलेंगे. हालांकि, राहु के प्रभाव से आपके शब्द थोड़े कड़वे हो सकते हैं, इसलिए परिवार और कार्यस्थल पर बातचीत के दौरान अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें. आपकी एक गलत बात से रिश्ते खराब हो सकते है.
कुंभ राशि (Aquarius): आपकी राशि इस पूरे सप्ताह का मुख्य केंद्र बिंदु बनी हुई है. क्योंकि कुंभ राशि में बुध और शुक्र का आगमन होगा. राहु के साथ शुक्र और बुध की युति आपके सोचने के नजरिए में बड़ा बदलाव लाएगी, जिससे आप लीक से हटकर फैसले लेंगे. करियर में अचानक कोई बड़ा पद या जिम्मेदारी मिलने के योग हैं, जो आपको चौंका सकते हैं. लेकिन सूर्य और मंगल की मकर राशि में स्थिति आपको मानसिक अशांति, अनिद्रा और ब्लड प्रेशर की समस्या दे सकती है. स्वभाव में अहंकार के कारण लोग आपसे दूरी बना सकते हैं.
मीन राशि (Pisces): इस सप्ताह आपकी आर्थिक स्थिति कमजोर हो सकती है, क्योंकि आपकी राशि में शनि की साढ़ेसाती और बारहवें भाव में शुक्र-बुध और राहु का गोचर खर्चों का एक बड़ा पहाड़ खड़ा कर सकते हैं, जिसे संभालना मुश्किल होगा. विदेश जाने या विदेशी कंपनियों के साथ व्यापार करने वालों के लिए यह सप्ताह शानदार सफलता लेकर आएगा, लेकिन स्थानीय स्तर पर काम करने वालों को मंदी का सामना करना पड़ेगा. चंद्रमा इस सप्ताह के अंतिम दिनों में आपको थोड़ी मानसिक राहत देंगे.

