खबरमध्य प्रदेश
प्रेमलता प्रधान बुंदेलखंडी व्यंजन को दे रहीं नई पहचान
लोकरंग में बुंदेलखंडी फूड्स पेश कर रहीं प्रेमलता प्रधान


भोपाल, राजधानी की युवा उद्यमी प्रेमलता प्रधान बुंदेलखंडी व्यंजन की पहचान बन गई हैं । लोकरंग में लगाई गई प्रदर्शनी उनके व्यंजन लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं। प्रेमलता प्रधान ने बताया कि उनके पास बुंदेलखंड की बेडाई पूरी, आलू की सब्जी, पाव भाजी, पूरी, दाल बाफले ,मावा बाकी कटलेट उपलब्ध हैं । वह 5 साल से फूड इंडस्ट्री में काम कर रही हैं ऑर्डर पर भी फूड्स उपलब्ध कराती हैं ।इसके अलावा शादी पार्टी, बर्थडे इत्यादि में अपने व्यंजन पेश करती हैं।



