खबरमध्य प्रदेश
राज्यपाल पटेल ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर अर्पित की पुष्पांजलि


राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने शुक्रवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और नमन किया। उन्होंने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों का पुण्य स्मरण किया। इस अवसर पर लोकायुक्त जस्टिस श्री सतेंद्र कुमार सिंह ने भी राष्ट्रपिता को पुष्पांजलि दी। कार्यक्रम में राज्यपाल के प्रमुख सचिव डॉ. नवनीत मोहन कोठारी भी मौजूद थे।
शहीद दिवस के अवसर पर महात्मा गांधी जी के चित्र पर राज्यपाल के अपर सचिव श्री उमाशंकर भार्गव सहित लोकभवन के अन्य अधिकारी-कर्मचारियों ने पुष्पांजलि अर्पण और मौन रखकर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।



