खबरबिज़नेसमध्य प्रदेश

देवांश चौधरी का स्टार्टअप फॉसिक इंडिया बना ईओ–जीएसईए 2025-26 भोपाल चैप्टर का विजेता

एंटरप्रेन्योर्स ऑर्गनाइजेशन (ईओ) भोपाल द्वारा एआईसी–आरएनटीयू फाउंडेशन के सहयोग से ईओ ग्लोबल स्टूडेंट इंटरप्रेन्योर अवार्ड (जीएसईए) 2025-26 – भोपाल चैप्टर के फिनाले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्टूडेंट इंटरप्रेन्योर्स को अपने स्टार्टअप आइडिया प्रस्तुत करने, विशेषज्ञ जूरी के समक्ष पिच करने तथा राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचने का सशक्त मंच प्रदान किया। भोपाल के देवांश चौधरी का स्टार्टअप फ़ॉसिक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड विजेता रहा। उन्हें पुरस्कार में 50,000 की राशि दी गई। उपविजेत शुभम द्विवेदी का स्टार्टअप फ्रायट टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड रहा जिन्हे पुरस्कार में 30,000 की राशि दी गई। द्वितीय उपविजेता सागर पटेल का स्टार्टअप न्यूवे बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड रहा जिन्हे पुरस्कार में (₹20,000) की राशि दी गई।

इस प्रतियोगिता में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, हेल्थटेक, फॉरेंसिक टेक्नोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी और गेमिंग जैसे अत्याधुनिक क्षेत्रों से जुड़े आठ स्टूडेंट इंटरप्रेन्योर ने अपने नवाचार प्रस्तुत किए, जिससे क्षेत्र में उभर रही उद्यमशील प्रतिभा की झलक देखने को मिली।

प्रतियोगिता के शीर्ष दो प्रतिभागियों को गुरुग्राम में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय फिनाले में भोपाल का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा, जहाँ वे देशभर के सर्वश्रेष्ठ स्टूडेंट एंटरप्रेन्योर्स के बीच अपने स्टार्टअप को पिच कर पाएंगे।

ईओ ग्लोबल स्टूडेंट इंटरप्रेन्योर अवार्ड (GSEA) विश्वस्तरीय छात्र उद्यमिता प्रतियोगिता है, जिसमें व्यवसाय संचालित कर रहे कॉलेज और विश्वविद्यालय के छात्र भाग लेते हैं। एंटरप्रेन्योर्स ऑर्गनाइजेशन (EO) द्वारा आयोजित यह प्रतियोगिता स्थानीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाती है।
ग्लोबलस स्टूडेंट इंटरप्रेन्योर अवॉर्ड (GSEA) के चेयरमैन डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि इस प्रतियोगिता में उभरते तकनीकी क्षेत्रों की भागीदारी ने शहर को नवाचार और उद्यमिता के प्रमुख केंद्र के रूप में पहचान दिलाई है। अब देवांश और शुभम नेशनल फिनाले में अपने स्टार्टअप्स के साथ भोपाल की उद्यमशील सोच का प्रतिनिधित्व करेंगे।

विजेता स्टार्टअप्स की विस्तृत जानकारी
फ़ॉसिक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड – फॉसिक फॉरेंसिक साइंस कंपनी ने दुनिया का पहला ‘स्मार्ट फॉरेंसिक इमेजर’ विकसित किया है, जो एक हैंडहेल्ड डिवाइस है,जिससे मल्टी-स्पेक्ट्रल इल्यूमिनेशन और ऑन-डिवाइस एआई तकनीक के संयोजन से यह उपकरण जैविक अवशेषों, जाली दस्तावेजों और नकली उत्पादों की पहचान कुछ ही सेकंड में कर सकता है, वह भी बिना लैब टेस्ट के, यह तकनीक फॉरेंसिक जांच को तेज, सुलभ और भरोसेमंद बनाती है।
फ्रायट टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड -फ्रायट गेमिंग क्षेत्र के लिए उन्नत साइबर सुरक्षा समाधान विकसित कर रहा है। इसकी एआई-आधारित तकनीक हर खिलाड़ी को सत्यापित डिजिटल पहचान और ‘फेयर प्ले स्कोर’ प्रदान करती है, जिससे चीटिंग और फ्रॉड पर नियंत्रण कर सुरक्षित व निष्पक्ष ऑनलाइन गेमिंग इकोसिस्टम तैयार होता है।
न्यूवे बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड – न्यूवे बायोटेक भारत में विटामिन-डी की कमी और कुपोषण के समाधान के लिए नवाचार कर रही है। कंपनी की नॉन-केमिकल विटामिन D2 फोर्टिफिकेशन तकनीक मशरूम और यीस्ट में पोषण मूल्य बढ़ाकर एग्रो-वेस्ट के माध्यम से ‘वेस्ट-टू-हेल्थ-टू-वेल्थ’ मॉडल को साकार करती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button