खबर
रील बनाने के चक्कर में कुचल गया सिर: पैर फिसलने से गिरा फैजान, माथे पर आ गिरी ‘मौत’; देखें हादसे का
यूपी के बरेली स्थित बिजौरिया रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाली सड़क पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर के पास ये दर्दनाक हादसा हुआ है। घटना के बाद से मोहम्मद फैजान के छह भाई-बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
यूपी के बरेली स्थित बिजौरिया रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाली सड़क पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर के पास रील बनाते समय पैर फिसलने से अनियंत्रित होकर गिरे युवक के सिर पर स्लैब गिर गया। इससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव रिछोला निवासी मोहम्मद फैजान (22 वर्ष) के तौर पर हुई। वह हेयर कटिंग करता था।
घूमने के लिए निकला था, मिली मौत की खबर
पिता मेहंदी हसन ने बताया कि फैजान शाम करीब पांच बजे दोस्त अनुज के साथ घूमने के लिए घर से निकला था। कुछ देर बाद उसकी मौत की खबर मिली। हादसे के बाद फैजान के भाई हुस्ने मुस्तफा, नूरे मुस्तफा, जीशान, उवैश और दो बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पिता मेहंदी हसन ने बताया कि फैजान शाम करीब पांच बजे दोस्त अनुज के साथ घूमने के लिए घर से निकला था। कुछ देर बाद उसकी मौत की खबर मिली। हादसे के बाद फैजान के भाई हुस्ने मुस्तफा, नूरे मुस्तफा, जीशान, उवैश और दो बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है।



