अध्यात्मखबर
कौन थीं साध्वी प्रेम बाईसा? बाल्यावस्था में संन्यास, जीवन भर संघर्ष और अब सवालों में मौत
राजस्थान की चर्चित कथावाचक साध्वी प्रेम बाईसा का जीवन भक्ति, त्याग और आध्यात्मिक साधना से भरा रहा। बालोतरा जिले के परेऊ गांव में जन्मी प्रेम बाईसा ने कम उम्र में ही अपनी वाणी, स्मरण शक्ति और कथा कहने की शैली से लोगों का ध्यान आकर्षित किया और प्रदेशभर में श्रद्धा का केंद्र बन गई।

राजस्थान की चर्चित कथावाचक साध्वी प्रेम बाईसा का जीवन भक्ति, संघर्ष और आध्यात्मिक साधना से होकर गुजरा। बालोतरा जिले के परेऊ गांव में जन्मीं प्रेम बाईसा ने साधारण परिवार की बेटी से प्रदेशभर में श्रद्धा और भक्ति का केंद्र बनने तक का प्रेरणादायक सफर तय किया। उनका निधन, हालांकि, रहस्यों और सवालों से घिरा हुआ है।





