एक फरवरी को नव नियुक्त प्रदेश उपध्यक्ष अरुण वर्मा स्वागत एवं सम्मान होगा तथा आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी


राष्ट्रीय संघर्ष समिति ई पी एस 95 के प्रदेश अध्यक्ष शशिभान भदौरिया एवं प्रदेश समन्वयक आर ए धारकर ने बताया कि EPS 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति भोपाल बैठक दिनांक 1 फरवरी 2026 दिन रविवार को समय दोपहर 1:00 बजे स्थान संस्कार पब्लिक स्कूल निर्मल नर्सरी संत हिरदाराम नगर/ बैरागढ़ भोपाल में रखी गई है सभी सम्माननीय पेंशनर साथियों से यह अनुरोध है कि वह अधिक से अधिक संख्या में सही समय पर पहुंचने का कष्ट करें बैठक में नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अरुण वर्मा जी का स्वागत और वर्तमान में हमारे राष्ट्रीय नेतृत्व संगठन द्वारा न्यूनतम पेंशन वृद्धि एवं अन्य मांगों के निराकरण के किए जा रहे हैं प्रयासों की जानकारी दी जावेगी साथियों अगर अब केंद्र सरकार द्वारा ईपीएफओ द्वारा हमारी मांगों का निराकरण बजट सत्र में नहीं किया जाता है तो हमें अब कमर कसकर ऐतिहासिक आंदोलन के लिए तैयार रहना होगा जब तक हमारी मांगों का निराकरण नहीं होगा हमारा आंदोलन जारी रहेगा साथियों आपकी अपनी इस बैठक मैं सहयोग देकर सफल करें



