

मुंबई, 31 जनवरी, 2026: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा आज सी2एफ़ओ फैक्टरिंग सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए, जो सी2ट्रेड्स ब्रांड नाम के तहत ट्रेड रिसीवेबल्स डिस्काउंटिंग सिस्टम (TReDS) प्लेटफॉर्म को परिचालित करता है.
यह कार्यनीतिक साझेदारी डिजिटल सप्लाई चेन फाइनेंस को सुदृढ़ करने तथा एमएसएमई और कॉर्पोरेट्स के लिए लिक्विडिटी एक्सेस बढ़ाने हेतु बैंक की प्रतिबद्धता को दर्शाती है.
समझौता ज्ञापन पर दोनों संगठनों के वरिष्ठ प्रबंधन द्वारा हस्ताक्षर किए गए. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की ओर से श्री अभिजीत बसाक, मुख्य महाप्रबंधक, लार्ज कॉर्पोरेट वर्टिकल, श्री प्रसाद रामस्वामी, प्रमुख, कॉर्पोरेट संबंध एवं संव्यवहार बैंकिंग, श्री सिद्धार्थ मुजुमदार, महाप्रबंधक, श्री बीजू सुरेंद्रन और श्री नागाभूषण, उप महाप्रबंधक उपस्थित रहे. सी2एफ़ओ फैक्टरिंग सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड की ओर से सुश्री नेहा बहादुर, प्रबंध निदेशक, श्री न्यूटन डिसूजा, एसोसिएट डायरेक्टर- वित्तीय संस्थान,श्री निनाद भोइर, वरिष्ठ प्रबंधक, वित्तीय संस्थान, परिचालन, उपस्थित रहे.
इस समझौता ज्ञापन के साथ, यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया सी2ट्रेड्स डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म का उपयोग करके कुशल रिसीवेबल्स फाइनेंसिंग समाधान प्रदान करेगा, जिससे एमएसएमई को कार्यशील पूंजी मिलेगी और कॉर्पोरेट्स को वेंडर को भुगतान करने के लिए एक आसान और पारदर्शी सिस्टम प्राप्त होगा. यह साझेदारी ट्रेड्स इकोसिस्टम में बैंक की भागीदारी को और बेहतर करेगी और भारत की एमएसएमई श्रेणी को सुदृढ़ बनाने के बड़े उद्देश्य को पूरा करेगी.
इस अवसर पर, मुख्य महाप्रबंधक श्री अभिजीत बसाक ने बताया कि सी2ट्रेड्स के साथ यह साझेदारी यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के डिजिटल बैंकिंग, समावेशी विकास और जोखिम-कैलिब्रेटेड क्रेडिट डिलीवरी को बढ़ावा देने के कार्यनीतिक दृष्टिकोण के अनुरूप है.
सी2ट्रेड्स की प्रबंध निदेशक सुश्री नेहा बहादुर ने बताया कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के साथ यह साझेदारी कार्यशील पूंजी का समय पर एक्सेस उपलब्ध कराने से एमएसएमई को सशक्त बनाने के साझा लक्ष्य को सुदृढ़ करती है और सी2ट्रेड्स को एक भरोसेमंद और स्केलेबल ट्रेड्स प्लेटफ़ार्म के रूप में तेज़ी से आगे बढ़ने में महत्वपूर्ण योगदान करेगी.
इस समझौता ज्ञापन के साथ, यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया ग्राहक-केन्द्रित वित्तीय समाधान देने के लिए नवोन्मेषी फिनटेक साझेदारी अपनाने की अपनी यात्रा में आगे बढ़ रहा है.



