खेल

भारत का तीसरा सबसे बड़ा टी20 स्कोर, ईशान का पहला शतक; कप्तान सूर्यकुमार के नाम ये कीर्तिमान

न्यूजीलैंड के खिलाफ तिरुवनंतपुरम में खेले जा रहे पांचवें टी20 मुकाबले में भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया। सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने अपना तीसरा सबसे बड़ा टोटल तैयार किया। भारत ने इस मुकाबले में पांच विकेट पर 271 रन बनाए। यह उनका न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर भी है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ तिरुवनंतपुरम में खेले जा रहे पांचवें टी20 मुकाबले में भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया। सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने अपना तीसरा सबसे बड़ा टोटल तैयार किया। भारत ने इस मुकाबले में पांच विकेट पर 271 रन बनाए। यह उनका न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर भी है।

भारत का तीसरा सबसे बड़ा टी20 स्कोर
टी20 विश्व कप 2026 से पहले यह भारत की आखिरी सीरीज है। इसके बाद सात फरवरी से टीम इंडिया श्रीलंका के साथ वैश्विक टूर्नामेंट की मेजबानी करती नजर आएगी। 3-1 से सीरीज अपने नाम कर चुकी भारतीय टीम ने पांचवें मुकाबले में दमदार प्रदर्शन किया। टीम ने 271 रनों का स्कोर बनाकर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। यह भारत का बांग्लादेश (297/6) और श्रीलंका (283/1) के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा सबसे बड़ा टी20 स्कोर है। वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने अपना सबसे बड़ा स्कोर भी बना लिया है

टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के सबसे बड़े स्कोर

स्कोर विपक्षी टीम मैदान साल
297/6 बांग्लादेश हैदराबाद 2024
283/1 दक्षिण अफ्रीका जोहानिसबर्ग 2024
271/5 न्यूजीलैंड तिरुवनंतपुरम 2026
260/5 श्रीलंका इंदौर 2017
247/9 इंग्लैंड वानखेड़े 2025

IND VS NZ: India vs Newzealand t20i series fifth match highest total ishan kishan century records
ईशान किशन-हार्दिक पांड्या
ईशान किशन का पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक
न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें टी20 मुकाबले में ईशान किशन ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला टी20 शतक जड़कर इतिहास रच दिया। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने सिर्फ 42 गेंदों में 103 रनों की विस्फोटक पारी खेली। अपनी इस पारी में ईशान ने 6 चौके और 10 लंबे छक्के लगाए। चौथे टी20 में चोट के कारण बाहर रहने के बाद लौटे किशन ने शुरुआत से ही कीवी गेंदबाजों पर दबाव बना दिया और मैदान के चारों ओर बेहतरीन शॉट खेले।

कैसे आया ईशान किशन का शतक?
ईशान किशन ने अपना अर्धशतक 28 गेंदों में पूरा किया और इसके बाद उन्होंने रफ्तार और तेज कर दी। 12वें ओवर में लेग स्पिनर ईश सोढ़ी के एक ही ओवर में उन्होंने 29 रन बटोरे, जिसमें चौके और छक्कों की झड़ी लगी रही। इसके बाद मिचेल सेंटनर की गेंद पर लगातार दो छक्के जड़कर ईशान ने 42 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। सैकड़ा पूरा करने के बाद उन्होंने पूरे जोश के साथ जश्न मनाया।

ईशान किशन के नाम बने बड़े रिकॉर्ड

  • ईशान किशन का यह शतक कई रिकॉर्ड्स के साथ आया।
  • 42 गेंदों में शतक भारत की ओर से पांचवां सबसे तेज टी20 शतक रहा।
  • न्यूजीलैंड के खिलाफ यह सबसे तेज टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक है।
  • यह ऑल टाइम टी20 क्रिकेट में सातवां सबसे तेज शतक भी रहा।
  • इस पारी के साथ ईशान किशन ने 1000 टी20 अंतरराष्ट्रीय रन भी पूरे कर लिए।
  • यह पारी उनके टी20 विश्व कप 2026 के लिहाज से भी बेहद अहम मानी जा रही है।

IND VS NZ: India vs Newzealand t20i series fifth match highest total ishan kishan century records
सूर्यकुमार यादव-ईशान किशन
सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन की रिकॉर्ड साझेदारी
ईशान किशन और कप्तान सूर्यकुमार यादव के बीच तीसरे विकेट के लिए सिर्फ 58 गेंदों में 137 रनों की जबरदस्त साझेदारी हुई। यह न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की ओर से किसी भी विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले 2017 में दिल्ली में रोहित शर्मा और शिखर धवन ने 158 रनों की ओपनिंग साझेदारी की थी। इस साझेदारी ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की लय पूरी तरह बिगाड़ दी और भारत को विशाल स्कोर की ओर ले गई।

IND VS NZ: India vs Newzealand t20i series fifth match highest total ishan kishan century records
सूर्यकुमार यादव
कप्तान सूर्यकुमार यादव के नाम भी रिकॉर्ड
कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 30 गेंदों में 63 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। इस दौरान उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 3000 रन भी पूरे किए। सूर्यकुमार यह मुकाम 1822 गेंदों में हासिल करने वाले दुनिया के सबसे तेज बल्लेबाज बन गए। उन्होंने इस मामले में जोस बटलर, डेविड वॉर्नर, विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया।

IND VS NZ: India vs Newzealand t20i series fifth match highest total ishan kishan century records
ईशान किशन-हार्दिक पांड्या
अंत में हार्दिक पांड्या की तेज फिनिश
ईशान किशन के आउट होने के बाद भी भारत का रन फ्लो नहीं रुका। हार्दिक पांड्या ने अंत के ओवरों में 17 गेंदों में 42 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। उनकी इस पारी की बदौलत भारत टी20 अंतरराष्ट्रीय इतिहास में चौथी बार 250 से ज्यादा का स्कोर बनाने में सफल रहा और टीम ने 5 विकेट पर 271 रन का विशाल टोटल खड़ा किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button