बिज़नेसमनोरंजन
बजट से पहले फिल्म इंडस्ट्री का फूटा गुस्सा, विशेषज्ञ बोले- ‘सरकार इस बार हमें अनसुना मत करना’
1 फरवरी को देश का केंद्रीय बजट आना है। इस बजट पर अलग-अलग सेक्टर से आने वाले हर व्यक्ति की निगाहें लगी हैं। अब मनोरंजन इंडस्ट्री के लोगों ने भी सरकार से बजट में इस ओर ध्यान देने की अपील की है। जानिए एंटरटेनमेंट जगत के लोगों ने सरकार से की क्या अपील…


कल यानी रविवार 1 फरवरी को देश का केंद्रीय बजट आ रहा है। इस बजट पर पूरे देश की निगाहें लगी है। भारत की फिल्म और मनोरंजन इंडस्ट्री भी आगामी बजट को बहुत ध्यान से देख रही है। इस बार बजट इसलिए और भी अहम है क्योंकि कुछ ही महीने पहले जीएसटी 2.0 लागू हुआ है और अब तक बॉक्स ऑफिस पूरी तरह संभल नहीं पाया। कई फिल्में उम्मीद के मुताबिक नहीं चलीं, थिएटरों में ऑडियंस कम पहुंची और इंडस्ट्री में चिंता लगातार बढ़ी है। टैक्स का बोझ, थिएटरों का बंद होना, मजदूरों की सुरक्षा और स्वतंत्र फिल्मों का भविष्य। इन सब मुद्दों ने माहौल भारी कर दिया है।


