भोपाल चेंबर का प्रतिनिधि मंडल ने की मध्यप्रदेश के माननीय उपमुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा जी से मुलाकात
भोपाल चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का प्रतिनिधि मंडल मध्यप्रदेश के माननीय उपमुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा जी से मुलाकात की, उन्हें भोपाल चेंबर के अध्यक्ष महोदय द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट 💐 कर होली मिलन समारोह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अनुरोध किया गया साथ ही निमंत्रण पत्र भेंट किया गया |
माननीय उपमुख्यमंत्री जी द्वारा कहा गया कि हम अवश्य इस कार्यक्रम में पहुंचेंगे एवं भोपाल शहर के व्यापारियों का उत्साहवर्धन करेंगे |
प्रतिनिधिमंडल में श्री तेजकुलपाल सिंह पाली जी, श्री सुनील जैन 501 जी, श्री आदित्य जैन मनया जी, श्री सुनील सिंघई जी, श्री अमित जैन टडैया जी, श्री कृष्ण गोपाल गट्टानी जी, श्री कमल पंजवानी जी, श्री अजय देवनानी जी, श्री हरीश ज्ञानचंदानी जी, श्री रोहित जैन सुगंधी जी, श्री मुनींद्र वैद्य जी, श्री दीपक दुबे जी, एवं कार्यालय सचिव प्रदीप कुमार तिवारी शामिल हुए |