बिल्ली ने लगाया ऐसा जुगाड़, शिकार बनने मुंह तक आने लगी मछलियां, वायरल हो रहा वीडियो


सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक चतुर बिल्ली ने मछली पकड़ने का अनोखा जुगाड़ लगाया है. इसकी जुगाड़ देख हंसी भी आएगी और बिल्ली के दिमाग की दाद देनी पड़ेगी. वीडियो में बिल्ली एक तालाब के किनारे आकर पानी में खाने का कुछ डालती है. कुछ ही पलों में एक बड़ी सी मछली उस टुकड़े को खाने आ जाती है. जैसे ही मछली पास आती है एक ही झपट्टे में बिल्ली ने मछली को पकड़ लिया और उसे पानी से बाहर ले आई.
इस वीडियो को सोशल देखकर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. हजारों लोगों ने वीडियो देख लिया है. बिल्ली की चतुराई से यूजर्स दंग रह गए हैं. वीडियो में बिल्ली जिस तरह से मछली को पकड़ रही है उससे लग रहा है कि वो बहुत चालाक होने के साथ-साथ मंछी हुई शिकारी भी है. वीडियो को अब तक करीब 60 हजार लोगों ने देखा है. कई लोगों ने इसे काफी पसंद किया है.



