सोमनाथ ज्योतिर्लिंग के दिव्य पवित्र अंश के निर्मित शिवलिंग की हुई सामूहिक रुद्र पूजा -सोमनाथ शिवलिंग के एक हजार साल पुराने अंश के दर्शन के लिए कतारें


भोपाल। गुजरात स्थित देश के प्रथम ज्योतिर्लिंग सोमनाथ मंदिर से जुड़े एक हजार वर्ष पुराने चमत्कारिक शिवलिंग के पवित्र अंश का आज भोपाल में श्रद्धालुओं ने दुर्लभ दर्शन और का सौभाग्य प्राप्त हुआ। रवींद्र भवन के मुक्ताकाश मंच पर सोमनाथ ज्योतिर्लिंग के दिव्य पवित्र अंश के निर्मित शिवलिंग की सामूहिक रुद्र पूजा और दिव्य दर्शन का कार्यक्रम भोपाल उत्सव मेला और आर्ट ऑफ लिविंग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुआ। बेंगलुरू से आए वेदाचार्यों द्वारा ज्योर्तिलिंग का विधिवत रुद्र पूजा एवं वैदिक मंत्रोच्चारण किया गया। विधिवत रुद्र पूजा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ अनुष्ठान के यजमान से रूद्र पूजा करवाई गई। मंत्रों की गूंज से उपस्थित श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे और वातावरण पूर्णत: आध्यात्मिक अनुभूति से सराबोर हो गया। विधिवत पूजा-अर्चना और अभिषेक करते हुए शहवासियों को पांच घंटे तक दर्शन भी करवाए गए। हजारों श्रद्धालुओं ने लाइन में लगकर दर्शन लाभ लिए और परिसर में हर-हर महादेव की गूंज रही।
यह आयोजन न केवल धार्मिक दृष्टि से, बल्कि आध्यात्मिक चेतना के प्रसार की दृष्टि से भी भोपाल के लिए एक अविस्मरणीय क्षण बन गया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री डॉ मोहन यादव, उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला, उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, मंत्री विश्वास सारंग, मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर, विधायक भगवान दास सबनानी और राहुल कोठारी,आर्ट ऑफ लिविंग के अंतरराष्ट्रीय डायरेक्टर दर्शक हाथी,हिमांशी गुप्ता और भोपाल मेला समिति के अध्यक्ष मनमोहन अग्रवाल, मेला समिति के महामंत्री सुनील जैनाविन,प्रदीप अग्रवाल गोल्डन, राजकुमार जौहरी,अजय सोगानी, अनुपम अगरवाल्, नारायण सिंह कुशवाह, डॉ महेश गुप्ता, डॉ योगेंद्र मुखरैया, कमल जैन श्वेता, वीरेन्द जैन श्रीजी,उमेश अग्रवाल, अलंकार शर्मा, ओ पी खुराना वैश्य महा सम्मेलन के गोविंद गोयल विशेष रुप से मौजूद थे।
-पंच तत्वों से बना हुआ शरीर शिव के बिना शव के समान है – सीएम डॉ. मोहन
——
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राजधानी भोपाल स्थित रविंद्र भवन में आयोजित मूल सोमनाथ ज्योतिर्लिंग दर्शन कार्यक्रम में भाग लिया। इस कार्यक्रम में सीएम यादव ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए भारतीय संस्कृति, सनातन धर्म और महादेव के महत्व पर प्रकाश डाला।
-पंच तत्वों से बना हुआ शरीर शिव के बिना शव के समान है
सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि, पंच तत्वों से बना हुआ शरीर शिव के बिना शव के समान है। भारत और भारत की अच्छाइयों पर आक्रमण करने वाले लोग 1000 साल पहले हमारी आस्था को तोड़ने का प्रयास कर चुके हैं, लेकिन आज हमारी धरोहर सुंदर रूप में सुरक्षित है। हमारे सनातन ने कभी किसी को नुकसान पहुँचाने का सोचा भी नहीं।
-महादेव हमें धैर्य और शक्ति प्रदान करते हैं
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आगे अपने संबोधन में कहा कि, कायरता के दौर में मंदिरों को नष्ट करने की कोशिश की गई थी, लेकिन आज वही मंदिर हमारे गौरव और संस्कृति का प्रतीक हैं। एक तरफ श्री राम मुस्कुरा रहे हैं और दूसरी ओर महादेव। महादेव हमें धैर्य और शक्ति प्रदान करते हैं।
– महादेव की कृपा हम सभी पर बनी रहे
एमपी के मुखिया ने इस दौरान कहा कि उन्होंने रुद्र पूजा में भी भाग लिया और सभी से प्रार्थना की कि महादेव की कृपा हम सभी पर बनी रहे। कार्यक्रम में संस्कृति प्रेमियों और नागरिकों की बड़ी संख्या ने भाग लिया। इस अवसर पर धार्मिक आस्था और भारतीय परंपरा का महत्व सामने आया।
मेला समिति के महामंत्री सुनील जैनाविन ने बताया कि आज सुबह रविंद्र भवन के मुख्य द्वार से एक शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें बैंड की धुन, डमरुओं का निनाद, श्ंखनाद की गूंज के बीच हर-हर महादेव, का उद्घोष के बीच सोमनाथ के ज्योतिर्लिंग को मुक्तकाश मंच. जहां इन दिव्य ज्योतिर्लिंग की पूजा के लिए लाया गया। पूजा पश्चात सोमनाथ मंदिर के मूल शिवलिंग अंश श्रद्धालुओं के लिए आज प्रदर्शित किए गए. शहर के रवींद्र भवन के मुक्ताकाश मंच पर आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा संरक्षित शिवलिंग का पूजन किया गया। सर्वप्रथम सोमनाथ शिवलिंग के दो अंशों के दर्शन के साथ शिवलिंग को आसन पर विराजित कर सामूहिक रुद्र पूजा की गई। बेंगलुरू से आए वेदाचार्यों ने यह पूजन संपन्न कराया। इस रुद्र पूजा में सौ से अधिक शिवभक्तों ने भाग लेकर सामूहिक पूजन और शिवलिंग दर्शन का लाभ उठाया। इसे प्रथम ज्योतिर्लिंग माना जाता है। मान्यता है कि यह शिवलिंग भूमि को स्पर्श नहीं करता था और हवा में तैरता था।



