राज्य शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश यादव की अगुवाई में संघ का प्रतिनिधि मंडल स्कूल शिक्षा मंत्री उदयराव प्रताप सिंह से मिला
शिक्षक संवर्ग की ज्वलंत समस्याओं के निराकरण की मांग की

राज्य शिक्षक संघ के उच्च स्तरीय प्रतिनिधि मंडल ने प्रांत अध्यक्ष जगदीश यादव की अगुवाई में प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री उदयराव प्रताप सिंह से मुलाकात कर शिक्षक संवर्ग की ज्वलंत समस्याओं और मांगों से उन्हें अवगत कराया। प्रांत अध्यक्ष श्री यादव ने स्कूल शिक्षा मंत्री से कहा कि शिक्षकों को बड़े पैमाने पर निर्वाचन नामावली कार्य के लिए बीएलओ बनाकर शैक्षणिक कार्य से दूर रखा जा रहा हैं उन्होंने कहा कि कई जिलों मे निर्वाचक नामावली कार्य के लिए एक माह तक शिक्षकों को शैक्षणिक कार्य से दूर रहने के दिशा निर्देश जारी किए जा रहे है। जिसके चलते शालाओं में शिक्षण व्यवस्था बिगड़ रही हैं एक हि शाला से कई कई शिक्षकों को निर्वाचन कार्य में लगा दिया गया है। गणित, अंग्रेजी और भौतिक रसायन के शिक्षकों को भी निर्वाचन के कार्य में लगा दिया गया है। श्री यादव ने स्कूल शिक्षा मंत्री से 2018 में जन जातिय कार्य विभाग से स्कूल शिक्षा विभाग में स्थानांतरण होकर आए शिक्षकों की समस्या से अवगत करते हुए कहा की उस समय अध्यापक होकर ये शिक्षक स्थानीय निकाय के कर्मचारी थे तो इनका संविलियन विभाग में हो गया था, लेकिन 2019 में जब शिक्षक संवर्ग के आदेश जारी हुए तो कई शिक्षकों के संविलियन आदेश जनजाति कार्य विभाग ने जारी कर दिए। श्री यादव ने जनजाति कार्य विभाग के आदेश को निरस्त कर स्कूल शिक्षा विभाग से आदेश जारी करने की बात कही मंत्री जी से कही। श्री यादव ने स्कूल शिक्षा मंत्री से प्रदेश की सभी कन्या हाई स्कूल और हाई सेकेंडरी शालाओं में पात्र महिला शिक्षकों को प्रभारी प्राचार्य का प्रभार अनिवार्य रूप से दिए जाने की मांग की। ताकि कन्या शालाओं की शैक्षणिक व्यवस्था के साथ ही उनकी आंतरिक व्यवस्था में भी बेहतर सुधार हो। श्री यादव ने ई अटेंडेंस व्यवस्था की अनिवार्यता को समाप्त करने, ऐसे शिक्षक जो आज भी 2.0 पोर्टल पर हि शो हो रहे उन्हें 3.0 पर प्रदर्शित करने और अतिथि शिक्षकों की विभिन्न ज्वलंत समस्याओं और मांगों से स्कूल शिक्षा मंत्री उदय राव प्रताप सिंह को अवगत कराया। स्कूल शिक्षा मंत्री ने सभी मांगों के त्वरित निराकरण की बात कही। मांगों से संबंधित ज्ञापन देते समय संघ के प्रदेश सचिव संजय सेन इंदौर जिलाध्यक्ष बंटी बैरागी रवि वर्मा अविनेश शर्मा भारत सिंह पंवार आदि संघ पदाधिकारी उपस्थित थे।