“एक महोत्सव श्री हनुमान संग श्री श्याम के नाम” महंत श्री कन्हैया दास जी ने किया आमंत्रण पत्र का विमोचन

भोपाल–02/4/2025एड. दीपेश श्रीवास्तव ने आज जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि श्री हनुमंत चरण सेवा समिति के तत्वाधान में हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर दिनाँक 13/04/2025 को श्री दुर्गा मंदिर शाहजहांनाबाद पर आयोजित “एक महोत्सव श्री हनुमान संग श्री श्याम के नाम” आयोजन के आमंत्रण पत्र का विमोचन दुर्गा मंदिर शाहजहाँनाबाद में पुजारी श्री उमा शंकर दुबे,पंडित प्रदीप भार्गव,एड दीपेश श्रीवास्तव जी द्वारा करा गया।
इस अवसर पर आयोजन अध्यक्ष एड. आकाश यादव ने बताया कि विगत 9 वर्षों से श्री दुर्गा मंदिर शाहजहाँनाबाद में हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर भव्य महा आरती,विशाल भंडारा एवं श्री श्याम संकीर्तन भजन संध्या का आयोजन समिति द्वारा करा जा रहा है।
आकाश यादव ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिनाँक 13 अप्रेल को शाम 8 बजे मन्दिर में महा आरती,विशाल भंडारा एवं श्री हनुमान संग श्री खाटू श्याम जी के नाम भजन संध्या का आयोजन प्रदेश के प्रसिद्ध भजन गायको द्वारा करा जा रहा है।
आमंत्रण पत्र के विमोचन के अवसर पर एड. दीपेश श्रीवास्तव,मंदिर समिति के अध्यक्ष सुनील शर्मा, सुजीत यादव, संजय सिसोदिया,शुभम मुद्गल,शैलेन्द्र रैना,देवेंद्र बना समिति के पदाधिकारी एड.सुबोध जैन,चंद्र प्रकाश भारती, एड. मनोज श्रीवास्तव, एड. सौरभ स्थापक,देवेन्द्र बना,राकेश सोनी, नितेश यादव, गिरवर नागर, सचिन रायकवार, सचिन चंडालिया सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।