छोला दशहरा मैदान जिसपर पावन दशहरे का त्यौहार पारम्परिक तरीके से हर साल मनाये जाते रहे हैं उसे हिन्दू धर्म की भावनाओं को चोट पहुंचाकर खत्म करने का जबरदस्ती प्रयास किया जा रहा

भोपाल। लगभग 117 वर्षों से हिन्दू धर्म की आस्था का प्रतीक रहे छोला दशहरा मैदान जिसपर पावन दशहरे का त्यौहार पारम्परिक तरीके से हर साल मनाये जाते रहे हैं! छोला दशेहरा मैदान हिन्दू धार्मिक त्योहारों की ऐतिहासिक धरोहर है! इस पहचान को गुपचुप तरीके से हिन्दू धर्म की भावनाओं को चोट पहुँचाकर खत्म करने का जबरजस्ती प्रयास किया जा रहा है व विकास का नाम देकर कब्जा कर के पक्की दुकानों का निर्माण भी किया जा रहा है! जिसकी नगर निगम में कोई आधिकारिक निविदा जारी नहीं की गयी और न ही अन्य किसी तरह के विधिवत आदेश जारी हुए हैं! आज भी इस मैदान पर अवैध निर्माण व अतिक्रमण बिना किसी डर के किया जा रहा है! छोला दशहरा मैदान पर हो रहे कब्जे को बचाने के लिए कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला ने आज हिंदू एकता मंच के संयोजक पंडित ओम मेहता से औपचारिक मुलाकात कर हस्तक्षेप की मांग की और उनसे अनुरोध किया कि छोला दशहरा मैदान में हो रहे अवैध कब्जे के विरोध में मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सूचित करें। इस अवसर पर रवींद्र साहू झूमर वाला, डॉ दीपक मेहता, उमेशराव घोलप, सुरेश साहू, विजेंद्र शुक्ला, अमित खत्री, आदि मौजूद थे।