शा. हमीदिया महाविद्यालय के रासेयो शिविर में निःशुल्क हेल्थ चेकअप शिविर लगाया गया


प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शासकीय हमीदिया महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा शिविर के छठवें दिवस के अवसर पर सुबह प्रभात फेरी एवं प्राथना ओर योग कराया गया उसके पश्चात श्रम सीकर में राष्ट्रीय सेवा योजना गीत एवं शिविरों ओर अवार्ड्स के बारे में बताया गया तत्पश्चात मानसरोवर चिकित्सालय की ओर से हेल्थ चेकअप कैंप लगाया गया जिसमें सभी शिवरार्थियो और ग्राम वासियों की नि शुल्क जांच जैसे बी पी, शुगर, एवं अन्य बीमारियों की जांच करवाई गई साथ ही शिविर के बौद्धिक सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में संस्कृत महाविघालय के प्राध्यापक डॉ राकेश वर्मा उपस्थिति रहे उन्होंने संस्कृत से जुड़े विषय के शिवरार्थियो से चर्चा की एवं उनके पूर्व रासेयो शिविर के बारे में बताया एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ आर एस नरवरिया ने अतिथि का स्वागत उद्बोधन किया एवं डॉ आर पी शाक्य ने अतिथि का आभार व्यक्त किया मंच संचालन उमेश कुमार प्रजापति ने किया एवं इसी के साथ ग्राम में एक भव्य रेली निकली है जिसमें पर्यावरण, स्वच्छता, बाल संरक्षण, मतदाता एवं अन्य विषय पर जागरूकता नारे लगाकर एक नुक्कड़ नाटक भी एच आई वी एड्स रोकथाम विषय पर ग्राम के चौराहे पर किया गया एवं ग्रामवासियों को जागरूक किया साथ ही सांस्कृतिक संध्या में राजस्थानी, कश्मीरी, बंगाली, कुचिपुड़ी, मराठी, एवं मध्य प्रदेश, बिहार के लोकनृत्य को प्रस्तुत किया साथ ही भजन, गायन, नाटक जैसी अन्य विधाएं भी छात्रों ने रात्रि के सांस्कृतिक कार्यक्रम में दिखाई वरिष्ठ स्वयंसेवक इरफान अंसारी जयकुमार अहिरवार एवं शिविर नायक आयुष ठाकुर आर्यन रजक स्टेट कैम्पर अरविंद जाटव एवं स्वयंसेवक गूंजा, करण, सुमित, केशव, रोहित, रितेश, प्रतीक्षा, जागृति, पूजा, भानुप्रिया, लवकुश, विनय, ऋतुराज, राजा, निखिल, वसीम, शिवेश, सहित अन्य स्वयंसेवक ने शिविर में सहभागिता की है



