सांस्कृतिक संध्या में दिखी एक भारत-श्रेष्ठ भारत की झलक।


सांस्कृतिक संध्या में आज ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ को चरितार्थ करते हुए बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में भाग लेने वाले समस्त राज्य व केंद्रशासित प्रदेशों ने अपनी प्रस्तुतियां प्रदर्शित की। असम के समूह ने राज्य के सुप्रसिद्ध गायक जुबिन गर्ग के सम्मान में श्रद्धांजलि गीत प्रस्तुत किया। वहीं राजस्थान की सौम्या जैन ने राजस्थानी नृत्य,उड़ीसा से आदिवासी नृत्य, महाराष्ट्र से स्पंदन गौरव धामड़े ने योग नृत्य, मणिपुर से सामूहिक मणिपुरी नृत्य, पंजाब से हरमनप्रीत सिंह ने देश भक्ति गीत, उत्तराखंड से गढ़वाली नृत्य, दिल्ली से कविता पाठ, उ.प्र से शहीदों को नमन् गीत,हिमाचल प्रदेश से शिक्षकों व विद्यार्थियों का हिमाचली नृत्य, चंडीगढ से देशभक्ति पूर्ण राॅक गीत, उड़ीसा से एकल ओडीसी नृत्य,छत्तीसगढ से धान का कटोरा नृत्य जैसी विहंगम नृत्य संगीत की प्रस्तुतियों ने उपस्थित बाल वैज्ञानिकों शिक्षकों, म.प्र.स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।


