अध्यात्मखबरमध्य प्रदेश

आध्यात्मिक ज्ञान और राजयोग मेडिटेशन की शक्तियों से बनेगा स्वर्णिम संसार : बी.के. राजू भाई जी

भोपाल,9 फरवरी। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय माउंट आबू से महातपस्वी, राजयोगी बी.के. राजू भाई जी 8 और 9 फरवरी, 2025 दो दिवसीय योग तपस्या भट्टी कराने भोपाल के ब्लेसिंग हाउस सेवाकेंद्र पर पधारे हुए हैं। स्व परिवर्तन से विश्व परिवर्तन, योग तपस्या भट्टी के अंतर्गत आज दूसरे दिन भी लगातार सुबह से ही ब्लेसिंग हाउस सेवाकेंद्र में योग साधनाएं चल रही हैं। आज स्व परिवर्तन से विश्व परिवर्तन, योग तपस्या भट्टी के दूसरे दिवस पर सुबह से ही भोपाल के सम्माननीय नागरीक ग़ण ब्लेसिंग हाउस सेवाकेंद्र पहुंचकर जीवन में सकारात्मक परिवर्तन को समझने के लिए राजयोगी बीके राजू भाई जी के व्याख्यानों को सुन कर लाभ ले रहे हैं।माउंट आबू से पधारे आदरणीय राजयोगी बी.के. राजू भाई जी के स्वागत में *गुलमोहर डिवाइन ग्रुप* ने स्वागत गीत की प्रस्तुति देकर शमा बांध दिया।आज योग तपस्या भट्टी के दूसरे दिन परम श्रद्धेय राजयोगी बी.के. राजू भाई जी ने आध्यात्मिकता के पथ पर चलने वाले ब्रह्मावत्सों को आध्यात्मिक उन्नति के अनेक मंत्र दिए, जिसमें विशेष भाई जी ने कहा कि जीवन में सुख, शांति, समृद्धि के लिए व्यवहार और परमार्थ का बैलेंस होना आवश्यक है।केवल व्यवहार अर्थात अपने ही काम धंधे में ना लगे रहे, लेकिन परमार्थ भी हो, और केवल परमार्थ ही नहीं व्यवहार का भी ध्यान रखें, इसी से जीवन में सुख, शांति, समृद्धि आएगी तथा सफलता आपके गले का हार बन जाएगी।भाईजी ने कहा कि अपने बच्चों को ईश्वरीय ज्ञान की शिक्षा अवश्य दें, शिक्षा देना कर्तव्य है, लेकिन अधिकार नहीं रखना है। इससे परिवार में प्रेम बना रहेगा। निरंतर दो दिनों से भोपालवासी सम्माननीय नागरिक गण राजयोगी बी.के. राजू भाई जी के सानिध्य में आध्यात्मिक ज्ञान एवं योग की गहराई का गहन अनुभव कर रहे हैं।ब्लेसिंग हाउस सेवाकेंद्र निदेशिका बीके. डॉ. रीना दीदी ने बताया कि राजयोगी बी.के. राजू भाई जी कृषि एवं ग्राम विकास प्रभाग़ के उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। आपको भगवान शिवजी से दिव्य बुद्धि का विशेष वरदान मिला हुआ है। दीदी ने बताया कि आदरणीय राजयोगी बी.के. राजू भाई जी के द्वारा पिछले कई वर्षों से शाश्वत योगिक खेती के महान प्रोजेक्ट में एक विशेष कार्य किया जा रहा है। शाश्वत योगिक, जैविक कृषि के द्वारा शुद्ध, पोषक एवं गुणवत्ता युक्त अन्न की उपज से आहार शुद्ध और उससे विचारों में शुद्धता आती है।राजयोगी बी.के. राजू भाई जी ने विशेष आह्वान किया कि इस संसार को स्वर्णिम संसार बनाने के लिए पहले स्वर्ग का मॉडल मन में बनाया जाए। केवल स्थूल भौतिक चीजों से नहीं लेकिन सूक्ष्म आध्यात्मिक ज्ञान एवं राजयोग मेडिटेशन की शक्तियों से यह संसार, स्वर्णिम संसार बनेगा।बी.के. राहुल भाई ने साधकों को साधना की गहराई में ले जाने के लिए आध्यात्मिक एक्टिविटी कराई एवं बी.के. राम भाई ने लाफिंग थेरेपी कराई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button