ब्रह्माकुमारीज संस्थान में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का हुआ भव्य एवं रंगारंग आयोजन
ब्रह्माकुमारीज संस्थान ब्लेसिंग हाउस में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया

भोपाल। 16 अगस्त। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय आशिमा मॉल के पास स्थित सेवाकेंद्र पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के शुभ अवसर पर बहुत ही सुंदर कान्हा कन्हैया, श्रीराधा रानी की मनमोहक झांकी सजाई गई। जिसमें बच्चों द्वारा राधा कृष्ण की मनमोहक झांकी आकर्षण का केंद्र रहा। ब्रह्माकुमारीज़ ब्लेसिंग हाउस सेवाकेंद्र प्रभारी बीके डॉ. रीना दीदी ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आध्यात्मिक रहस्य बताते हुए कहा कि यह एक ऐसा त्योहार है, जिसके आने से हर मन में खुशियां छा जाती हैं। मन मयूर बन के नाचता है, क्योंकि “श्रीकृष्ण” जन्मोत्सव पर सभी के मन में श्रीकृष्ण के मधुर गीत बजने लगते हैं। मनुष्य के विचार सुंदर हैं तो उसके आस पास के लोगों पर इन विचारों का प्रभाव पड़ता है यदि इसके विपरीत विचार हैं तो इसका प्रभाव बिलकुल उल्टा पड़ता है। आज संसार में यह नजारा स्पष्ट दिखाई देता है।
जैसे रामायण में कहा है “जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मूरत देखिए तिन तैसी…”
यह त्योहार हमें फिर से जीवन की ऊंचाइयों को ज्ञान के माखन से भरने की शिक्षा देता है। एक कदम आपका और हजार कदम स्वयं सर्वशक्तिवान परमात्मा के। अब हमें ज्ञान की मटकी को धारण कर श्रीकृष्ण समान सभी को ज्ञान रूपी माखन बांटना है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुश्री भक्ति शर्मा जी (राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, भा.ज.यु.मो), सीनियर प्रो. संजय द्विवेदी जी (भारतीय जनसंचार संस्थान, आईआईएमसी) नई दिल्ली के पूर्व महानिदेशक, श्री हेमराज सूर्यवंशी जी (एडवाइजर
खनिज विदेश इंडिया लिमिटेड खान मंत्रालय, भारत सरकार)
श्री राजेश जैन जी रिटायर्ड आईएएस, प्रो. श्याम पाटकर जी रजिस्ट्रार भाभा यूनिवर्सिटी, बीके डॉ रावेंद्र भाई जी उपस्थित थे।
सभी सम्माननीय अतिथियों ने अपने अनुभव युक्त विचार रखकर उपस्थित सभी भक्तगणों को श्रीकृष्ण जी के जीवन की लीलाओं से प्राप्त प्रेरणाओं से सभी को अवगत कराया।
इस रंगारंग, भव्य महोत्सव में श्रीकृष्ण लीला, महारास का आयोजन किया गया। जिसमें पूजा बहन, आरती बहन, कु.नित्या,श्री,आराधना, तापसी, राधा कई बाल कलाकारों ने बहुत ही सुंदर प्रस्तुतियां दी। इस महोत्सव में श्रीकृष्ण जी को झूला झुलाकर माखन मिश्री खिलाया गया। एवं सभी ने मिलकर श्री कृष्ण जी के साथ रास लीला की । कार्यक्रम के बाद उपस्थित जनसमूह को प्रसाद वितरण किया गया।
उपस्थित भक्तगणो ने श्री राधा कृष्ण की झांकी में शामिल बच्चों को तिलक लगाकर पूजा अर्चना की। माखन मिश्री का भोग लगाकर उनकी आरती उतारी।
कार्यक्रम में रासलीला, श्री कृष्ण झूलाआरती की गई। बहुत सुंदर श्री कृष्ण रास लीला व श्रीकृष्ण गीतों के माध्यम से नृत्य नाटक की प्रस्तुति भी दी गई। शाम 6 बजे से राजयोग मेडिटेशन से शुरू हुआ जो रात को 12 बजे के बाद तक श्रीकृष्ण जी के जन्मोत्सव तक कार्यक्रम लगातार चलता रहा उपस्थित जनसमूह ने मिलकर खूब खुशियां मनाईं, एक दूसरे को बधाइयां दी, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के रंगारंग कार्यक्रम में भारी संख्या में भक्तों की उपस्थिति थी। कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन बीके राहुल भाई ने किया।