भगवान महावीर स्वामी का जयंती महोत्सव का भव्य समारोह श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर शाहपुरा में आयोजित किया गया
विश्व को अहिंसा एवं जियो और जीने दो का संदेश प्रदान करने वाले श्री 1008 भगवान महावीर स्वामी का जन्म जयंती महोत्सव का भव्य समारोह आज दिनांक 10 अप्रैल 2025 को श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर शाहपुरा में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में शाहपुरा दिगंबर जैन मंदिर से श्री महावीर भगवान की एक भव्य शोभायात्रा शाहपुरा के मुख्य मार्ग से होती हुई पुनः मंदिर जी पहुंची वहां पर भगवान का अभिषेक , शांति धारा एवं संगीतमय पूजन किया गया। शोभायात्रा में विशेष आकर्षण में पाठशाला के बच्चों ने दिव्य घोष की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में सभी बच्चों ने बहुत सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी। इस भव्य कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष श्री रविन्द्र यति जी भी उपस्थित हुए। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहाँ मैं जैन समाज का ऋनी हूँ जैन समाज के सम्पर्क में आने दें मुझे संस्कार मिले मारे जीवन में जैन धर्म का उच्च स्थान है ल श्री यति जी ने मंदिर जी के विकास करने के संदर्भ में कहा कि जो भी आवश्यकता होगी भरपूर मदद की जाएगी। पाठशाला परिवार अपनी पाठशाला को स्मार्ट पाठशाला में परिवर्तित करने के संबंध में रूपरेखा बताई। इस अवसर पर वात्सल्य भोज पुण्यार्जक श्री दिनेश जैन , पीयूष जैन, डॉ हनी जैन, सनी जैन परिवार चुनाभट्टी का सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम में शाहपुरा एवं चुनाभट्टी तथा आसपास स्थित विभिन्न मंदिरों के सभी पदाधिकारी, जैन धर्मावलंबी , दिगंबर जैन पाठशाला के बच्चे एवं शिक्षिकाएं, शाहपुरा महिला मंडल, नवयुवक मंडल ,मुनि सेवा समिति, सृजन ग्रुप, अनुशासन के विद्यार्थी और दिगंबर जैन महासभा, श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर समिति शाहपुरा के सभी पदाधिकारी, संरक्षक श्री आर के दिवाकर रिटायर्ड डीजीपी, अध्यक्ष श्री दीप जैन, मंत्री श्री संतोष जैन, उपाध्यक्ष इंजी श्री सुहागमल जैन, श्री संजय जैन, श्री दिनेश जैन, श्री पीयूष जैन,श्री सरुण बजाज,श्री विमल जैन, विपिन चौधरी, इंजी प्रमोद जैन, अंकित जैन, श्री राजेंद्र जैन टी आई, इंजी, श्री राजेंद्र कुमार जैन, इंजी श्री सुबोध जैन, श्री अमित मोदी, इंजी अभय सराफ, मुकेश जैन भिंड इत्यादि सभी समाज बंधु बड़ी संख्या में उपस्थित थे।