मध्य प्रदेश
श्री ब्रह्मचैतन्य सेवा मंडल सुभाष नगर में गुरु पूर्णिमा पर हुआ भव्य आयोजन


श्री नामयोगी दत्ता भैय्या महाराज की पावन पादुकाओं के दर्शनार्थ सुबह से ही भक्तों की उपस्थिती रही। इस अवसर पर सदगुरू श्री ब्रह्मचैतन्य महाराज गोंदवलेकर जी के प्रवचनों का वाचन किया गया और नामस्मरण किया गया । रघुपति राघव राजाराम पतित पावन सीताराम का गजर किया गया जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया । इस अवसर पर चंद्रशेखर तापी ने परम पूज्य श्री ब्रह्मचैतन्य महाराज गोंदवलेकर और श्री दत्ता भैय्या के सूत्रों को विस्तृत रुप से विश्लेषणl करते हुए उसमें निहित गूढ़ तत्वों को बताया जो युवाओं को सफलता और आनंदित जीवन के लिए आवश्यक हैं । कार्यक्रम के समापन होने पर आरती हुई और प्रसाद वितरण हुआ। इस अवसर पर श्री शैलेन्द्र बर्वे, श्री विशाल सप्रे, सुश्री माधुरी खराईत, सुश्री मधु दुबे, सुश्री निशा निघोस्कर , सुश्री अर्चना अत्रे की विशेष उपस्थिति रही।



