खबरमध्य प्रदेश

रबींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी में मेधावी छात्र सम्मान का हुआ भव्य आयोजन 

भोपाल, रायसेन एवं होशंगाबाद के 34 स्कूलों के 300 से अधिक छात्र हुए सम्मानित

भोपाल।रबींद्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय द्वारा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के लिए “मेधावी छात्र सम्मान समारोह” का आयोजन विश्वविद्यालय परिसर में किया गया। इस भव्य कार्यक्रम में भोपाल, रायसेन और नर्मदापुरम के 34 प्रतिष्ठित विद्यालयों के 300 से अधिक विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। समारोह की मुख्य अतिथि पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री श्रीमती राधा सिंह रहीं। विशिष्ट अतिथियों में विश्वविद्यालय की प्रो. चांसलर डॉ. अदिति चतुर्वेदी वत्स, प्रतिकुलपति डॉ. संजीव गुप्ता, कुलसचिव डॉ. संगीता जौहरी, तथा आयोजन समन्वयक एवं डीन एडमिशन डॉ.अनिल तिवारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि श्रीमती राधा सिंह ने अपने प्रेरणादायी संबोधन में विद्यार्थियों की मेहनत और शिक्षकों के समर्पण की सराहना करते हुए कहा, “मेधावी छात्र हमारे समाज का भविष्य हैं। उनकी मेहनत, लगन और प्रतिबद्धता से राष्ट्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान संभव है। यह समारोह उन सभी छात्रों के लिए प्रेरणा स्रोत है, जिन्होंने अपनी प्रतिभा से समाज को गौरवांवित किया है। मेधावी छात्रों को संबोधित करते हुए डॉ. अदिति चतुर्वेदी वत्स ने अपने स्वागत भाषण में शिक्षा के माध्यम से समाज के उत्थान पर जोर दिया। उन्होंने आगे कहा कि शिक्षा केवल ज्ञान का माध्यम नहीं, बल्कि समाज के उत्थान का सशक्त उपकरण है। रबींद्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय विद्यार्थियों को कौशल और मूल्यों से समृद्ध बना रहा है। हमारी कोशिश है कि हर छात्र नवाचार, नेतृत्व और सामाजिक जिम्मेदारी में आगे बढ़े। मेधावी विद्यार्थियों की सफलता हम सभी के लिए गर्व का विषय है। इस मौके पर डॉ संजीव गुप्ता ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को एनईपी की जानकारी साझा की। वहीं डॉ संगीता जौहरी ने शिक्षा में नवाचार और गुणवत्ता की आवश्यकता पर बल दिया।

पुरस्कार वितरण में रायसेन के 15 स्कूलों जैसे शासकीय सीएम राइज स्कूल, शासकीय कन्या विद्यालय, एक्सीलेंस स्कूल, सेंट्रल स्कूल, राधाकृष्णन स्कूल, संदीपनी विद्यालय, ओरयंटल स्कूल, गैलेक्सी स्कूल, गिरधर पब्लिक स्कूल, सेंट पीटर्स स्कूल इत्यादि शामिल रहे। वहीं भोपाल के प्रमुख स्कूलों में डीएवी पब्लिक स्कूल, चित्रांश केडी मेमोरियल, एमपी जूनियर मॉडल स्कूल, विवेकानंद विद्यापीठ, गुरुनानक पब्लिक स्कूल, सेंगर पब्लिक स्कूल, भोपाल एकेडमी इत्यादि शामिल रहें। नर्मदापुरम के प्रमुख स्कूलों में सेठ गुरु प्रसाद अग्रवाल स्कूल, शासकीय एसएनजीएच स्कूल, शासकीय जीएचएस स्कूल, शासकीय एसएसपीएम स्कूल शामिल रहे। समारोह में रबींद्रनाथ टैगोर विश्ववोद्यालय की उपलब्धियों को प्रदर्शित करने वाली एक प्रेरक फिल्म दिखाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। मंच का संचालन सुश्री श्रेया शर्मा ने किया। कार्यक्रम के समापन पर विश्वविद्यालय की कुलसचिव डॉ. संगीता जौहरी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button