खबरमध्य प्रदेश

समाजसेवी स्वर्गीय हीरालाल जी बरसिया की स्मृति में मैथिलीशरण गुप्त गहोई धर्मशाला शेरपुरा विदिशा में विराट नेत्र परीक्षण एवं रक्तदान शिविर हुआ संपन्न

गुलाबगंज के मशहूर समाजसेवी स्वर्गीय हीरालाल जी बरसैया की स्मृति में प्रतिवर्ष उनकी पुण्यतिथि पर संस्थाओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इसी परिपेक्ष में मैथिलीशरण गुप्त गहोई धर्मशाला शेरपुरा में लायंस क्लब आनंदपुर ट्रस्ट हॉस्पिटल एवं जिला अस्पताल के सहयोग से नेत्र परीक्षण एवं रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा एवं पूर्व लायंस क्लब विदिशा अध्यक्ष लायन अरुण कुमार सोनी ने बताया कि इस नेत्र शिविर में लगभग 100 व्यक्तियों ने अपना नेत्र परीक्षण कराया। इनमें से कुछ मरीज को मोतियाबिंद पाया गया। उसके लिए डॉक्टरों ने उनको ऑपरेशन हेतु आनंदपुर ले जाने की सलाह दी । यहां पर आयोजित रक्तदान शिविर में भी युवाओं ने और संस्थाओं के सदस्यों ने बड़-चढ़कर हिस्सा लिया। कुल रक्तदाता 25 के लगभग पहुंचे थे परंतु मौसम और उम्र को देखते हुए डॉक्टर ने 10 रक्तदाताओं का रक्त नहीं लिया और 16 यूनिट रक्तदान संपन्न हुआ।

इस कार्यक्रम में 11 जनवरी को प्रातःकाल धर्मशाला में समाज में बाई के नाम से जानी जाने वाली श्रीमती कुसुम लता जी ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया। विदिशा गहोई वैश्य समाज के पूर्व अध्यक्ष रमाकांत जी गुप्ता, पूर्व जनपद सीईओ श्री अनुपम कुरेले जी द्वारा कार्यक्रम संचालित किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ में विदिशा विधायक श्री मुकेश टंडन जी ने बाबूजी स्वर्गीय हीरालाल जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की लगातार सफलता के लिए आमंत्रित अतिथि पूर्व विधायक शशांक भार्गव, पूर्व कोऑपरेटिव बैंक अध्यक्ष श्याम सुंदर शर्मा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष तोरण सिंह दांगी, सांसद प्रतिनिधि राकेश शर्मा , कॉन्टैक्टर के के साहू जी इत्यादि बक्ताओ ने मानव सेवा की इस कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए आयोजकों को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम की सफलता पर उत्साहित संस्था के प्रमुख श्री विष्णु बरसैया जी ने उपस्थित और आमंत्रित अतिथियों का आभार व्यक्त किया। रक्तदाताओं के प्रति अपना आभार व्यक्त किया और परीक्षण हेतु आए हुए मरीजों के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।

कार्यक्रम की रूपरेखा तय करने में और इसको भव्य बनाने में लायंस क्लब सम्राट की विशिष्ट भूमिका रही। इस कार्यक्रम में लायंस क्लब सम्राट अध्यक्ष चित्रांग जैन, श्री राजीव जैन मामा, रीजन चेयरपर्सन मुदित बंसल, सेवा के प्रतीक पीडीजी एमजेएफ लायन अतुल शाह , लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट सह मल्टीमीडिया प्रभारी लायन अरुण कुमार सोनी, डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर इंजीनियर अजय साहू आदि सभी का विशेष आभार व्यक्त किया और उपस्थित अतिथियों ने इन सभी का शाल और श्रीफल और फूल मालाओं से सम्मान किया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए वंदना गुप्ता और चंद्रकांत जी की महत्वपूर्ण भूमिका रही

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button