अध्यात्ममध्य प्रदेश
संघ शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में भव्य हिंदू सम्मेलन सम्पन्न



संघ शताब्दी वर्ष के निमित्त आज दिनांक 8 जनवरी 2026, गुरुवार को एकता पुरी ग्राउंड में प्रताप भाग के राजेंद्र नगर अंतर्गत पुरुषोत्तम नगर बस्ती का भव्य हिंदू सम्मेलन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मध्य भारत प्रांत के माननीय सह संघ चालक डॉ. राजेश सेटी जी, वृंदावन से पधारे पूज्य श्री ज्ञानेश्वर महाराज जी एवं आभा चौहान जी दीदी का प्रेरणादायी मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में संघ के शताब्दी वर्ष के महत्व पर प्रकाश डालते हुए समाज में एकता, समरसता, राष्ट्रभक्ति एवं संस्कारों के संरक्षण का आह्वान किया। सकल हिंदू समाज के बंधु-भगिनी सम्मेलन में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के माध्यम से समाज को संगठित कर राष्ट्र निर्माण में सक्रिय सहभागिता हेतु प्रेरित किया गया। सम्मेलन शांतिपूर्ण, अनुशासित एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ।



