हनुमान मंदिर करोंद चौराहा से निकाली गई भव्य कलश शोभायात्रा पं०सुशील महाराज

(भोले शिव काशी विश्वनाथ का किया गया भव्य श्रृंगार)
आज दिनांक 30 मई 2025 को श्रीहनुमान मंदिर करोंद चौराहा से काशी विश्वनाथ मंदिर तक भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। एक रथ में श्री राम लक्ष्मण,जानकी एवं हनुमान जी की झांकी सजाई गई । दूसरे रथ में श्रीराम कथावाचक पं० सुशील महाराज एवं यज्ञाचार्य पं०विनोद शास्त्री को विराजमान करवाया गया मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री देवेंद्र नाथ पाठक एवं सचिव श्री अरविंद पांण्डेय एवं मंदिर के संस्थापक डॉ श्याम सुंदर सिंह द्वारा आचार्य द्वय को पुष्प हार पहनानाकर सम्मानित किया गया । इसके बाद अजमान द्वारा रामायण का पूजन करके उसे अपने मस्तक पर रखकर कथा स्थल तक लेकर गए। भव्य कलश शोभा यात्रा निकालने के बाद भोले शिव काशी विश्वनाथ जी का पंडित सुशील महाराज एवं मायाराम अटल द्वारा पुष्पों से विशेष श्रृंगार किया गया।इसके बाद श्रीराम कथा
व्यास पीठ पर रामायण को स्थापित कर श्री राम कथा प्रवचन का शुभारंभ किया गया।इस अवसर पर सम्माननीय सदस्य श्री विजय सिंह जी एवं श्री श्याम सुंदर शर्मा जी तथा श्री भैरव सिंह रजक जी ब कई गणमान्य व्यक्ति कलश शोभा यात्रा में शामिल हुए। एवं श्री राम कथा में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।
(पं०सुशील महाराज)