सांई प्रतिमा की 17वीं वर्षगांठ पर निकाली गई भव्य पालकी
श्री साईं सेवा जनकल्याण समिति गौतम नगर द्वारा दो दिवसीय उत्सव का किया गया आयोजन


भोपाल। राजधानी स्थित गौतम नगर में सांई प्रतिमा की 17वीं वर्षगांठ पर 11 दिसंबर को भव्य पालकी निकाली गई। काफी संख्या में श्रद्धालुओं की मौजूदगी में सांई बाबा को नगर भ्रमण कराया गया। पालकी यात्रा पिपलेश्वर हनुमान मंदिर से ढोल नगाड़ों और डीजे के साथ दोपहर एक बजे निकाली गई और नगर भ्रमण करते हुए वापस मंदिर पहुंची। इस अवसर पर श्रद्धालु भाव विभोर होकर सांई बाबा का जयकारे लगा रहे थे और पालकी में शामिल लोगों पर फूलों की वर्षा की।समिति के अध्यक्ष जगदीश राजपूत ने बताया कि 17 वर्ष पहले सांई बाबा की प्रतिमा की स्थापना की गई थी तबसे लगातार हर वर्ष पालकी यात्रा निकाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि दो दिवसीय उत्सव में 12 दिसंबर को भंडारा आयोजित किया गया है।कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष अमित अरोड़ा, शैलेश शिवनाथ, उपाध्यक्ष केपी, राकेश गुलाटी तथा राघव और अन्य श्रद्धालुओं का सहयोग रहा।



