खबरमध्य प्रदेश
लायन अरुण कुमार सोनी के संयोजन में “मां बेतवा उत्सव विदिशा” के तीसरे दिवस भव्य कवि सम्मलेन आयोजित
मां वेत्रवती घाट उद्धार सेवा समिति विदिशा के संस्थापक अध्यक्ष गोवर्धन साहू जी के नेतृत्व में, उनके पुत्र स्वर्गीय दीपक साहू की स्मृति में पांच दिवसीय मां वेतवा उत्सव का चल रहा आयोजन


विदिशा । मां वेत्रवती घाट उद्धार सेवा समिति विदिशा के संस्थापक अध्यक्ष गोवर्धन साहू जी के नेतृत्व में, उनके पुत्र स्वर्गीय दीपक साहू की स्मृति में, घाट उद्धार सेवा समिति द्वारा पांच दिवसीय “मां बेतवा उत्सव विदिशा” के तीसरे दिवस कवि सम्मेलन का आयोजन किया। जिसके संयोजक राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा एवं मल्टीपल तथा डिस्ट्रिक्ट सह मल्टीमीडिया प्रभारी लायन अरुण कुमार सोनी थे। मुख्य अतिथि गोविंद देवलिया एवं अध्यक्षता चौधरी निसार मालवीय नेकी। कार्यक्रम का सफल संचालन कवि संतोष सागर एवं आभार व्यक्त आयोजक गोवर्धन साहू द्वारा किया गया। जिसमें शहर के एवं बाहर से आए कई ख्याति प्राप्त कवियों ने शानदार काव्य पाठ कर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई ।



