अध्यात्ममध्य प्रदेश
27जून को निकलेगी भगवान जगन्नाथ की भव्य शोभायात्रा
भोपाल |श्री गौर राधा मदन गोपाल मंदिर शांति नगर से आगामी 27 जून को निरंतर 41वें वर्ष में भगवान जगन्नाथ की पारंपरिक रथ यात्रा निकाली जाएगी रथ यात्रा के संबंध में समस्त व्यवस्थाओं को लेकर मंदिर परिसर में आज एक बैठक आयोजित की गई जिसमें 27जून को दोपहर 12बजे महाआरती 1 बजे से रथ यात्रा एवं शाम को महा प्रसादी के संबंध में अलग-अलग भक्तों को व्यवस्था सौंपी गई| रथयात्रा शांति नगर से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गों से होती हुई वापस मंदिर परिसर में संपन्न होगी यात्रा मार्ग पर पुष्प वर्षा एवं भगवान के पूजन हेतु समस्त सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों से अपील कर उन्हें आमंत्रण पत्र देने का भी निर्णय हुआ| बैठक में प्रमोद नेमा रणछोड़ दास व्यास, राधिका माहेश्वरी ,राहुल सिंह, निहाल साहू मनोज जैन, दीपिका माहेश्वरी, देव मेहरा आदि उपस्थित थे