पीएम श्री डेमोंस्ट्रेशन मल्टीपरपज़ स्कूल भोपाल में भव्य’ तिरंगा यात्रा’ का आयोजन किया गया

भोपाल, 12 अगस्त । पीएम श्री डेमोंस्ट्रेशन मल्टीपरपज़ स्कूल, भोपाल में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में, प्रधानाध्यापक श्री प्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व एवं प्राचार्य, क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान प्रोफेसर शिव कुमार गुप्ता के गरिमामय उपस्थिति में, भव्य’ तिरंगा यात्रा’ का आयोजन किया गया। इस यात्रा में विद्यालय के एन.सी.सी. कैडेट्स, छात्र-छात्राएँ, शिक्षकगण एवं स्टाफ सदस्य उत्साहपूर्वक सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के मुख्य द्वार से हुई, जहाँ छात्रों ने हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति के नारों के साथ मार्च पास्ट किया। ड्रम की धुनों पर कदमताल करते हुए छात्रों ने पूरे मार्ग को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। मार्च के दौरान छात्राओं की एन.सी.सी. टुकड़ी ने अनुशासन और एकजुटता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
विद्यालय परिवार ने इस आयोजन के माध्यम से विद्यार्थियों में देशप्रेम, एकता और राष्ट्रीय गर्व की भावना को सशक्त करने का संदेश दिया। हरी-भरी वसुंधरा के बीच यह यात्रा पूरे वातावरण में देशभक्ति का संचार करती रही। प्रधानाध्यापक ने इस अवसर पर विद्यार्थियों से स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए कहा कि तिरंगा केवल ध्वज नहीं, बल्कि आन बान और शान का प्रतीक है इसे सम्मान देना चाहिए।