राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) भोपाल में दिनांक 20.11.2025 को “हिन्दी भाषा के संरक्षण एवं प्रचार के महत्व पर चर्चा” विषय पर हिन्दी कार्यशाला आयोजित की गई।


इस कार्यशाला के अतिथि वक्ता श्री राघवेंद्र तेलंग, सलाहकार, दूरसंचार विभाग, भोपाल थे। कार्यशाला में अतिथि वक्ता ने भाषा के मुख्य बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की जिससे कि हिन्दी भाषा के प्रचार-प्रसार के साथ-साथ उसका संरक्षण भी सुनिश्चित किया जा सके। महोदय ने अपने वक्तव्य की शुरुआत भाषा के मातृभाषा परिप्रेक्ष्य से की, जो दिल से धारा-प्रवाह एवं सहज निकलती है। महोदय ने अपनी कविता संग्रह में से कुछ कविताओं के संदर्भ से अपनी बात सहजता से प्रस्तुत की और हिन्दी कार्यशाला को रोचक बनाया।
एक कविता इस प्रकार है:-
“भाषा
आदमी मन ही मन जो भाषा बोलता है
वही उसकी मातृभाषा है
वही उसके पेट की भाषा होगी
वही उसकी पीढ़ी की भाषा
वही देश की भाषा भी
भाषा आदमी के रहते तक रहेगी
आदमी खत्म, भाषा खत्म
भाषा खत्म, आदमीयत खत्म
जो बचेगा, वो पढ़ेगा
जो पढ़ेगा, वो बचेगा।“
उन्होने कार्यशाला के अंत में यह संदेश दिया कि भाषा के प्रति समर्पण एवं जुड़ाव के भाव से भाषा का संरक्षण किया जा सकता है।
कार्यशाला के अंत में श्री अखिल सहाय निदेशक निफ्ट भोपाल ने उपस्थित अधिकारियों /कर्मचारियों को राजभाषा में नित्य कार्य करते रहने का संदेश दिया। इस कार्यशाला का आयोजन एवं मंच संचालन सुश्री समता, कनिष्ठ अनुवाद अधिकारी निफ्ट भोपाल ने किया। यह कार्यशाला श्री अखिल सहाय निदेशक निफ्ट भोपाल के नेतृत्व में , निफ्ट भोपाल के सभी अधिकारी, संकाय सदस्य एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुई।


