अध्यात्ममध्य प्रदेश

मुनि श्री के दर्शन और भावना योग हेतु उमड़ा जन-सैलाब

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर श्री दिगंबर जैन पंचायत कमेटी ट्रस्ट और गुणायतन परिवार द्वारा टीटी नगर स्टेडियम में वृहद भावना योग का आयोजन किया गया जिसमें 108 मुनिश्री प्रमाण सागर जी महाराज द्वारा भावना की गहराई में उतरकर व्याधियां दूर करने की कला ‘भावना योग’ सिखलायी गयी। योग का यह भव्य कार्यक्रम सुबह 6:00 बजे से प्रारंभ होने वाला था लेकिन प्री मानसून के चलते हुई बारिश के कारण कार्यक्रम देरी से शुरू हुआ। छमाछम बरसती बारिश भी भावना योग करने वालों के हौसलों को कम नहीं कर पाई। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक छाते लगाकर स्टेडियम में डटे रहे और इस मौसम में भी भारी जन समूह ने अपनी उपस्थिति देकर आयोजन को भव्यता प्रदान की। हेमलता जैन रचना ने बताया कि जैन समाज द्वारा आयोजित इस आयोजन में न केवल भोपाल अपितु अन्य शहरों से भी आये हुए अनेक समाजों के लोगों ने भी भागीदारी कर भावना योग किया और इसके अद्भुत प्रभाव को महसूस किया। ज्ञातव्य है कि इस चमत्कारी भावना योग की स्थापना “तन को स्वस्थ, मन को मस्त और आत्मा को पवित्र बनाती है” की टैग लाइन के साथ, आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महामुनिराज के परम प्रभावक शिष्य मुनि श्री 108 प्रमाणसागर जी महाराज ने रतलाम शहर में वर्ष 2018 में की थी और तभी से मुनि श्री का एक और उपनाम भावना योग प्रणेता के नाम से प्रचलित हो गया है। योग दिवस के अवसर पर अपने उद्गारों में मुनि श्री ने कहा कि “यद् भाव्यते, तद् भवति” की उक्ति पर आधारित भावनाओं से निर्मित प्रक्रियाओं का सुन्दर संयोजन भावना योग है, जो वास्तव में अभिनव, अचूक उपाय है। आधुनिक मनोविज्ञान के अनुसार हम जैसा सोचते हैं, वैसे संस्कार हमारे अवचेतन मन पर पड़ जाते हैं और वे ही प्रकट होकर हमारे भावी जीवन को नियंत्रित और निर्धारित करते हैं। भावना योग का भी यही आधार है। इसके माध्यम से हम अपनी आत्मा में छिपी असीमित शक्तियों को प्रकट कर सकते हैं। आपने कहा कि योग भारतीय संस्कृति का मूल आधार स्तंभ है। आत्मा का परिचय कराने का नाम ही योग है। सम्पूर्ण विश्व में योग को परिचित कराने का श्रेय भारत देश को जाता है, इसमें प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का बहुत बड़ा योगदान है। आज पूरा विश्व योग की साधना कर रहा है। आयोजन के अवसर पर मुनि श्री निर्वेग सागर जी, मुनि श्री संधान सागर जी ससंघ की गरिमामयी उपस्थिति के साथ-साथ मुख्य अतिथि के रूप में नवनिर्वाचित सांसद श्री आलोक शर्मा जी, खेल एवं युवा कल्याण मध्य प्रदेश शासन मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग जी, पूर्व विधायक श्री पीसी शर्मा जी, भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा जी, पंचायत कमेटी ट्रस्ट भोपाल के अध्यक्ष मनोज बांगा जी, आलोक पंचरत्न, मनोज आर एम्, अमित टडैया, अनुराग पवैया, गुणायतन परिवार से अनुभव सराफ एवं रवि मड़वैया ने सम्मिलित होकर दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ किया। कार्यक्रम के पूर्व सभी प्रतिभागियों को योग किट का वितरण किया गया। भावना योग के अवसर पर हुकुमचंद जैन, दिलीप मिंग, संजय मुंगावली, नरेंद्र टोंग्या, अशोक सराफ, अरविंद जैन, सुनील राजीव मोदी, अभिराज, ऋषभ प्रदीप कुट्टू, नितेश मामा, रितेश नवकार, अरविंद सुपारी, आदिश जैन, योगेश वंदना, राजेश भारिल्ल, रोहित जैन, राजीव राज, अजय जैनको, संजय मलैया, संदीप अलंकार, गौरव जैन बल्ले, मनोज जैन रेलवे सहित सकल जैन समाज के विभिन्न मंदिर समितियों के पदाधिकारियों समेत अनेक राजनीतिक, प्रशासनिक और व्यापारिक क्षेत्र के वरिष्ठ जनों ने अपनी उपस्थिति दर्ज़ कराते हुए भावना योग में उत्साहपूर्वक भाग लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button