गायत्री परिवार की दिव्य ज्योति कलश यात्रा में उमड़ा जन सैलाब

भोपाल।आज छठे दिन 6 अगस्त को नव चेतना विस्तार केंद्र इंडस टाउन सुबह 8:30 पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी मार्ग (नर्मदापुरम मार्ग) पर शीतल धाम कॉलोनी में 8:30 पूजन आरती उपरांत यात्रा शीतल धाम कॉलोनी से प्रारंभ हुई जो राधापुरम आपटेल कुंज, राधा पुरम, कृष्णापुरम जन जागरण करते हुए दुर्गा मंदिर कृष्णापुरम में सामूहिक गायत्री यज्ञ किया गया इसके बाद अनुजा विलेज कॉलोनी, इंडस टाउन फेज 5, रॉयल विला होते हुए,,नटराज कॉलोनी के मां वैष्णो देवी मंदिर में संध्या काल की बेला 6 से 8 में दीप महायज्ञ के साथ यात्रा का समापन हुआ। यात्रा को आमजन का विशेष कर बहनों बड़े उत्साह के साथ ज्योति कलश यात्रा में सम्मिलित हो रही है, लोग घर-घर से निकल कर के कलश का पूजन अर्चना कर रहे हैं। यात्रा में शताब्दी वर्ष का संदेश, गायत्री परिवार के सप्त आंदोलन जैसे नारी जागरण ,पर्यावरण, शिक्षा, स्वास्थ्य,कुरीति उन्मूलन, व्यसन मुक्ति का जागरण करते हुए देव परिवार से जोड़ा जा रहा है। साथ में पौधारोपण व्यसन मुक्ति का संदेश के साथ स्वदेशी राखी का उपयोग करने का विशेष रूप से संदेश दिया जा रहा है। रथ यात्रा का संचालन जिला समन्वयक श्याम शर्मा जी पंढरीनाथ देशमुख, चेतना केंद्र के प्रभारी धीरज मनी, हरीश केथूनिया, माधुरी खादीपुरे एवं चेतना केंद्र की सभी बहनों का सहयोग मिल रहा।