अध्यात्ममध्य प्रदेश
गौशाला में हुआ वृद्ध, अपाहिज गायों के लिए विशाल भंडारा

भोपाल| हलाली डैम स्थित ब्रजमोहन रामकली गौ संरक्षण केंद्र में श्राद्ध पक्ष के अवसर पर गायों का विशाल भंडारा संपन्न हुआ| केंद्र अध्यक्ष प्रहलाद मंगल एवं सचिव प्रमोद नेमा ने बताया कि गौशाला में लगभग 1600 अपाहिज वृद्ध एवं अन्य गायों को खीर, पुरी ,गुड़ खिलाकर पूजन किया गया तत्पश्चात शिवालय में अभिषेक पूजन सुंदरकांड पाठकर गौशाला में कार्यरत गोपालों का सम्मान एवं महाप्रसाद वितरण हुआ |इस अवसर पर मधुसूदन अत्रे, विवेक सक्सेना, कमलेश मोटवानी, गोविंद बंसल, निहाल साहू प्रेम नारायण प्रेमी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे|