बौध्दगया महाबोधि महाविहार मुक्ति आंदोलन के समर्थन में महिला मंडल के नेतृत्व में विशाल पैदल मार्च निकाला गया

बौद्ध समाज भोपाल के तत्वावधान में तथा भिक्षु संघ और भोपाल की समस्त बौद्ध विहार समितियों के निवेदन पर आज दिनांक 20 अप्रैल 2025 को सायं 6.00 बजे महिलाओं के नेतृत्व में बौद्ध गया में चल रहे महाबोधि महाविहार मुक्ति आंदोलन के समर्थन में विशाल पैदल मार्च निकाला गया, जो माता मंदिर के समीप आंबेडकर नगर में स्थित डॉ आम्बेडकर ग्राउंड से प्रारंभ होकर प्लेटिनम प्लाजा होते हुए न्यू मार्केट, रोशनपुरा चौराहा, नानके पेट्रोल पंप, प्रकाश तरण पुष्कर होते हुए डॉ बाबासाहेब आंबेडकर जयंती मैदान में पहुंची, जहां बुद्ध वंदना के साथ वही समापन किया गया। रैलि में महाबोधि महाविहार को गैर बौद्ध के चंगुल से मुक्त करने, महाबोधि अधिनियम 1949 को खत्म करने, आर्टिकल 13 का पालन करने, बौद्धों की विरासत बौद्धो को सौंपने, संविधान का पालन करने, बौद्धों को न्याय दिलाने जैसे मुद्दों को लेकर नारे लगाये गये। विगत दो माह से बोध्दगया में धरने पर बैठे भिक्षु संघ के समर्थन में यह विशाल पैदल मार्च निकाला गया। साथ ही आंदोलनकारियो का उनका मनोबल बढे और यह बात शासन तक पहुंच सके, ताकि शीघ्रातिशीघ्र इसपर कार्यवाही संभव हो सके। रैलि में लगभग 200 से 250 बौद्ध अनुयाई उपस्थित थे।