विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर बनाई विशाल मानव श्रृंखला
गायत्री शक्तिपीठभोपाल पर विश्व तंबाकू निषेध दिवस का संदेश

व्यसन से बचाएं सृजन में लगाएं
(सोचो समझो बच्चों नशे से,
जीवन जियो बड़े मजे से।)
31 मई तंबाकू निषेध दिवस पर अखिल विश्व गायत्री परिवार एवं सामाजिक न्याय दिव्यांग जन शक्तिकारण विभाग के द्वारा शाम 6:30 बजे व्यसन उन्मूलन मानव श्रृंखला बनाकर तम्बाकू के उपयोग से होने वाले दुष्परिणामों के प्रति लोगों को सचेत किया गया।
तम्बाकू का सेवन करने वाले नागरिकों से अनुरोध किया गया कि आज के दिन साहस करते हुए व्यसन छोड़ने के लिए संकल्पित हों।मनुष्य के संकल्प और साहस के आगे कोई भी बाधा नहीं टिक सकती, फिर अदनी सी तंबाकू ,,बीड़ी सिगरेट ,गुटका पाउच की लत से हम मानवीय जीवन को बचाने के लिए क्यों ना संकल्पित हों?सांयकाल गायत्री शक्तिपीठ एम पी नगर भोल के द्वार पर आयोजित जन जाग्रति संकल्प मानव श्रृंखला में गायत्री परिवार भोपाल के व्यसन एवं कुरूति उन्मूलन अभियान के समन्वयक श्री रामप्रकाश गुप्ता एवं शान्ति कुंज हरिद्वार के सदानंद अंबेकर, युवा स्पीकर अभय शर्मा एवं राजीव तिवारी नशामुक्ति सुधि केंद्र के संचालक भी उपस्थिति हुए ने तम्बाकू सेवन की लत से बचने की उपाय बताए। आपने कहा
*सोचो समझो बचो नशे से*,
*जीवन जियो बड़े मजे से*
इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिकों ने आकर अपनी तंबाकू, बीड़ी , गुटखा ,सिगरेट छोड़ने का संकल्प भी लिया। इस अवसर पर परिवार के वरिष्ठ पदाधिकारी आरके गुप्ता जी आरपी हजारी, रमाकांत शर्मा रमन ,ओ पी श्रीवास्तव, डीके श्रीवास्तव ,अनिल जोशी,कमल वर्मा, केएल पटेल,ज्ञान चौहान,सुभाष शर्मा, नशा मुक्ति शुद्धि केंद्र की टीम एवं डॉ दयानंद समेले एवं युवा प्रकोष्ठ की टीम ।