खबरमध्य प्रदेश
नेवले के डर से पेड़ की ऊंचाई पर चढ़ा भारी भरकम सांप


अपनी जान हर किसी को प्यारी होती है सांप जिसे देखकर बड़े बड़ों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं वहीं सांप एक छोटे से नेवले को देखकर पेड़ की ऊंचाई पर चढ़ गया । नेवला भी सांप का पीछा करते हुए ऊपर तक गया। नेवला कुछ देर तक सांप को ताकता रहा लेकिन सांप काफी टाइम तक पेड़ की ऊंचाई पर टंगा रहा।


