खबरमध्य प्रदेश

विवाह बंधन में बंधे प्रजापति समाज के 11 जोड़े

प्रजापति समाज संस्थान भोपाल द्वारा राजधानी स्थित जवाहर चौक में सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया

भोपाल। प्रजापति समाज संस्थान भोपाल द्वारा राजधानी स्थित जवाहर चौक में सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया। भोपाल सहित प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आए समाज के वर-वधू का पारंपरिक तरीके से मंत्रोंच्चारण द्वारा विवाह संपन्न कराया गया। प्रजापति समाज संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष हेम कुमार प्रजापति और अतिरिक्त प्रदेश अध्यक्ष हरगोविंद प्रजापति ने बताया कि सामूहिक विवाह सम्मेलन मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत आयोजित किया गया है, जिसमें समाज के 11 जोड़ों का विवाह कराया गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जरूरतमंद परिवारों के लिए मुख्यमंत्री कन्यादान योजना शुरू की गई है जिसका लाभ हम समाज के ऐसे लोगों को दिलाना चाहते हैं जो आर्थिक रूप से संपन्न नहीं है। सामूहिक विवाह सम्मेलन से परिवारों पर खर्च का बोझ नहीं पड़ता है साथ ही हम समाज के लोगों को एक मंच पर मेल मिलाप का मौका भी मिलता है। हेम कुमार प्रजापति ने कहा कि हमारी समाज के लोगों से अपील है कि इस तरह के मंच का सदुपयोग करें, अपने बच्चों को अधिक से अधिक शिक्षित करें ताकि भविष्य में समाज के लोगों का उत्थान हो सके।
कार्यक्रम में यह रहे मौजूद
सामूहिक विवाह सम्मेलन में हरगोविंद प्रजापति, नेहा अहेलिया, हेम कुमार प्रजापति, पूनम हरचंद प्रजापति, नर्मदा प्रजापति, विशाल प्रजापति, गोपाल प्रजापति, महेश प्रजापति, प्रकाश प्रजापति, चंद्र शेखर प्रजापति और रवि प्रजापति सहित समाज के सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button